जयपुर

करोड़ों रुपए लीज बकाया, अब सीज होंगे बैंक खाते-सम्पत्ति

बकाया लीज राषि वसूली पर जेडीसी हुए सख्त#JDA #Lease
 

जयपुरDec 07, 2019 / 06:26 pm

Bhavnesh Gupta

करोड़ों रुपए लीज बकाया, अब सीज होंगे बैंक खाते-सम्पत्ति

जयपुर। जेडीए ने बकाया लीज राशि वसूलने का राग फिर से अलापना शुरू कर दिया है। जेडीसी ने दो टूक कहा है कि इस बार एक्शन होगा। उन्होंने बड़े लीज बकायदारों को लीज राशि जमा कराने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। इसके बाद पीडीआर एक्ट के तहत बैंक खाते और सम्पत्ति सीज करने की कार्रवाई होगी। जेडीसी टी. रविकांत ने सभी उपायुक्तों को साफ कह दिया कि बकाया लीज राशि की वसूली होनी ही चाहिए। इसके लिए हर दिन का टारगेट तय किया जा रहा है और प्रतिदिन जेडीसी सीधे इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। जेडीसी ने इस मामले में शनिवार को सभी जोन उपायुक्तों की बैठक ली। इस बीच सामने आया कि सबसे ज्यादा बकाया लीजधारकों की सूची में बिल्डर हैं। इनकी सूची भी सार्वजनिक की जा रही है।
यह भी होगा
-भूखंड नीलाम करने पर फोकस, इसक लिए जोनवार नीलाम किए जाने वाले भूखण्डों की सूची तैयार होगी।
-अगले 15 दिन बाद खाली भूखण्डों का सर्वे होगा। लापरवाही मिलने पर तहसीलदार, एटीपी एवं कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ कार्रवाई होगी।
-जेडीए भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन के लिए अभियान चलेगा। इनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए जाएंगे।
-आवासीय कॉलोनियों की सडक, पार्क और सुविधा क्षेत्र की भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.