scriptRIICO की अवाप्तशुदा जमीन पर बीस कॉलोनियों में नहीं मिलेंगे पट्टे | Leases will not be available in twenty colonies on RIICO's unclaimed l | Patrika News

RIICO की अवाप्तशुदा जमीन पर बीस कॉलोनियों में नहीं मिलेंगे पट्टे

locationजयपुरPublished: Oct 01, 2021 08:29:10 pm

Submitted by:

Bhavnesh Gupta

हाईकोर्ट के आदेश का हवाला दे NOC देने से किया मना

RIICO की अवाप्तशुदा जमीन पर बीस कॉलोनियों में नहीं मिलेंगे पट्टे

RIICO की अवाप्तशुदा जमीन पर बीस कॉलोनियों में नहीं मिलेंगे पट्टे

जयपुर। प्रशासन शहरों के संग अभियान में अवाप्तशुदा जमीन पर अवैध रूप से बसी कॉलोनियों का भी नियमन करने के मामले में रीको ने एनओसी नहीं देगा। रीको ने अपनी अवाप्तशुदा जमीन पर बसी कॉलोनी नियमन को लेकर एनओसी देने से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने इसके पीछे हाईकोर्ट के आदेश का हवाला दिया है, जिसमें संबंधित मामलों में अवाप्तशुदा जमीन पर अवैध रूप से बसी कॉलोनी का नियमित नहीं करने के आदेश हैं। जयपुर शहर में ही ऐसी करीब एक दर्जन कॉलोनियां हैं, जिसमें सैकड़ों मकान, दुकानें बनी हुई हैं। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में नगरीय विकास विभाग ने उद्योग विभाग से दो बार संपर्क किया, लेकिन दोनों बार मामला हाथ से फिसल गया।

ये कॉलोनियां हैं शामिल
तरूछाया नगर, जादौर नगर, अर्जुन नगर, प्रेम कॉलोनी, सुदामा नगर, सत्यसांई, कृषि नगर प्रथम व अन्य कॉलोनियां शामिल हैं। इन कॉलोनियों में सैकड़ों भूखंडधारी हैं, जिन्हें गृह निर्माण सहकारी समितियों ने गलत तरीके से पट्टे जारी किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो