जयपुर

व्याख्याता भूगोल के परिणाम पर उठे सवाल, एक ही सीरीज के 328 अभ्यर्थी सूची में!

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से जनवरी में आयोजित स्कूल शिक्षा प्राध्यापक भर्ती परीक्षा (School Education Professor Recruitment Examination) के भूगोल विषय (Geography) के परिणाम को लेकर बेरोजगार अभ्यर्थी (Unemployed candidate) सवाल उठा रहे हैं। आयोग की सूची में 46 वाली सीरीज के 328 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है, जबकि अन्य सीरीजों में 2 से 113 अभ्यर्थी शामिल हैं।

जयपुरSep 03, 2020 / 11:27 pm

vinod

व्याख्याता भूगोल के परिणाम पर उठे सवाल, एक ही सीरीज के 328 अभ्यर्थी सूची में!

सीकर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से जनवरी में आयोजित स्कूल शिक्षा प्राध्यापक भर्ती परीक्षा (School Education Professor Recruitment Examination) के भूगोल विषय (Geography Topics) के परिणाम को लेकर बेरोजगार अभ्यर्थी (Unemployed candidate) सवाल उठा रहे हैं। आयोग की ओर से जारी विचारित सूची में 46 वाली सीरीज के 328 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है, जबकि अन्य सीरीजों में 2 से 113 अभ्यर्थी तक ही शामिल हुए हैं। इस मामले में लोक सेवा आयोग प्रशासन का दावा है कि उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलती है तो जांच कराई जाएगी। वहीं बेरोजगारों का कहना है कि आयोग प्रशासन को संबंधित सेंटर की वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर जांच करनी चाहिए, जिससे सच सामने आ सके। इससे पहले भी कई प्रतियोगी परीक्षाओं में एेसा हुआ तो लोक सेवा आयोग की ओर से पूरे मामले की जांच कराई गई थी। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर बेरोजगारों की ओर से पिछले पांच दिन से मुहिम चलाई जा रही है।
बेरोजगारों ने आरटीआई को बनाया हथियार
प्रदेश के बेरोजगारों ने इस मामले में आरटीआई के जरिए भी मुहिम छेड़ी है। बेरोजगारों का कहना है कि जल्द 46 नंबर वाली सीरीज वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र मांगे जाएंगे, ताकि उस सेंटर और जिले का नाम सामने आ सके। एक भी सीरीज इस तरह की नहीं है जिससे इतने अभ्यर्थियों का नाम सूची में एक साथ शामिल हुआ हो।
आरएएस भर्ती 2013 आई थी विवादों में, रद्द करनी पड़ी थी परीक्षा
लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित आरएएस भर्ती 2013 भी एक ही सीरीज के अभ्यर्थियों का चयन होने की वजह से विवादों में आई थी। जांच में सामने आया कि एक ही परिवार के कई अभ्यर्थियों का चयन हो गया। बाद में तार नकल गिरोह से जुड़े हुए मिले थे। आयोग को परीक्षा ही रद्द करनी पड़ी थी।
पुलिस भर्ती में भी सामने आया था गिरोह
पुलिस भर्ती में भी एक सेंटर से 30 से अधिक अभ्यर्थियों के चयन के मामले ने भी काफी तूल पकड़ा था। जांच में वीक्षकों की मिलीभगत से नकल का मामला सामने आया था। संबंधित दोषी कार्मिकों को निलंबित किया गया था।
किस सीरीज से कितने अभ्यर्थी शामिल
सीरीज – अभ्यर्थी
40: 82
41: 51
42: 50
43: 29
44: 98
45: 66
46: 328
47: 66
48: 66
49: 83
50: 89
51: 54
52: 61
53: 46
54: 02
55: 34
56: 36
57: 81
58: 79
59: 113
60: 36
शिकायत पर कराएंगे जांच
प्रथम श्रेणी व्याख्याता भूगोल विषय का नियमानुसार परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। यदि किसी तरह की शिकायत आती है तो मामले की जांच कराई जाएगी।
शुभम चौधरी, सचिव, राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर
आयोग करे सत्यता उजागर
एक सीरीज के इतने विद्यार्थियों का अस्थाई चयन भी संदेह पैदा करता है। आयोग प्रशासन को खुद आगे चलकर इस पूरे मामले की सत्यता उजागर करनी चाहिए। परीक्षा के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने चाहिए। आयोग के जांच नहीं कराने पर बेरोजगारों की ओर से मुख्यमंत्री कार्यालय को शिकायत दर्ज कराई जाएगी।
उपेन यादव, प्रदेश प्रवक्ता, राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ

Hindi News / Jaipur / व्याख्याता भूगोल के परिणाम पर उठे सवाल, एक ही सीरीज के 328 अभ्यर्थी सूची में!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.