जयपुर

मांग दिवस मनाकर राशन देने की मांग करेंगे वामपंथी संगठन

जयपुर. वामपंथी संगठन अखिल भारतीय किसान सभा, भारतीय ट्रेंड यूनियन केंद्र (सीटू ), भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) मंगलवार को अखिल भारतीय मांग दिवस मनाकर देश भर में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करेंगे।

जयपुरApr 20, 2020 / 09:49 pm

Subhash Raj

मांग दिवस मनाकर राशन देने की मांग करेंगे वामपंथी संगठन

सीटू के अनुसार देश में अनाज के गोदाम भरे हैैं लेकिन केन्द्र सरकार उन गोदामों को खोलने की बजाय राज्य सरकारों से खरीद कर बांटने का आह्वान कर रही हैं। वामपंथी दल से संबंधित सभी अन्य जनवादी संगठनों के कार्यकर्ता मंगलवार सुबह देश भर में घर, खेत में थाली बजाकर अखिल भारतीय मांग दिवस मनाएंगे और सरकार से मांग करेंगे कि वह भाषण की अपेक्षा राशन दे। उनका कहना है कि लॉकडाउन के चलते देश के किसानों, मजदूरों, असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों एवं जनता की आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते, भुखमरी की नौबत आ गई है। केंद्र एवं राज्य सरकारों ने जनता को राहत देने के अपर्याप्त कदम उठाए हैं। लाखों मजदूर सड़क पर,राहत कैंप में रह रहे हैं।
इधर बाड़मेर जिले से एक सकारात्मक खबर है। जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशा सहयोगिनियो द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए आमजन को घर-घर जाकर जागरूक किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए आशाओं द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आशाओं द्वारा दिन में कोरोना का सर्वे किया जा रहा है। वहीं रात में स्वयं द्वारा सिलाई का कार्य कर मास्क तैयार किये जा रहे है ताकि जरूरतमंद आमजन को नि:शुल्क मास्क वितरण किया जा सके एवं कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि आशाओं द्वारा इक्कीस हजार दो सौ तीन मास्क तैयार कर नि:शुल्क वितरण किए जा चुके हैं।

Hindi News / Jaipur / मांग दिवस मनाकर राशन देने की मांग करेंगे वामपंथी संगठन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.