सोशल मीडिया पर कानून से जुड़ी सभी तरह की मदद करते हैं लीगल बाबा
जयपुरPublished: Nov 19, 2022 03:44:25 pm
कई बार आप किसी कानूनी मसले को लेकर चिन्तित हुए होंगे। आपके अलावा भी ऐसे बहुत सारे लोग है, जो कानून से जुड़ी समस्या से त्रस्त होते होंगे।


सोशल मीडिया पर उपलब्ध है लीगल कानून से जुड़ी सभी तरह की मदद
कई बार आप किसी कानूनी मसले को लेकर चिन्तित हुए होंगे। आपके अलावा भी ऐसे बहुत सारे लोग है, जो कानून से जुड़ी समस्या से त्रस्त होते होंगे। कानून भी ऐसे होते हैं जहां सीधा रास्ता मिलना अक्सर कठिन होता है और इसमें सबसे बड़ी बाधा कानून की जटिलता और लागू होने वाले प्रावधानों के बारे में जागरूकता की कमी होता है| पेशे से एडवोकेट आशीष डावर पिछले दो सालों से लोगों को कानून के बारे में सलाह दे रहे है। उनका कहना है कि लोगों को उनके कानूनी अधिकार और लाभों के बारे में जागरूकता की कमी होती है जिससे वे दिक्कत में होते हैं| अगर उन्हे कानून की सही जानकारी हो और वे कानून को ठीक से समझे तो वे अपनी राह आसान कर सकते हैं।