
जयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अजमेर विद्यार्थियों की पढ़ाई के प्रति कितना सचेत है, इसका उदाहरण हाल ही देखने को मिला है। एक ओर तो सरकार अपनी 4 साल की उपलब्धि बता रही है, दूसरी ओर बोर्ड की किताब में से पाठ ही गायब हो गया, ऐसे में विद्यार्थी परेशान हैं। कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा होंगी और अब आधा सत्र बीतने के बाद बोर्ड इस पाठ को लेकर चेता है। ऐसे में बोर्ड की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लग गया है। कक्षा 12 की गृह विज्ञान इंडेक्स के पाठ 36 पर गृह विज्ञान-पारिवारिक एवं व्यावसायिक शिक्षा का उल्लेख है, लेकिन किताब में यह है ही नहीं। अब बोर्ड की वेबसाइट पर इसे अपलोड किया गया है। इस पाठ के संबंध में बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इसे बोर्ड की वेबसाइट से अपलोड करा स्कूलों में पढ़ाएं। इस अध्याय में से मॉडल प्रश्नपत्र के अनुसार बोर्ड परीक्षा में प्रश्न भी पूछे जाएंगे।
- एक पाठ छपने से रह गया था। हमने उसे बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इस पाठ में से बोर्ड परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे।
डॉ. प्रताप भानुसिंह, निदेशक, शैक्षिक, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर
राजस्थान विवि में बनेगी फायरिंग रेंज, चार जगह रखे जाएंगे टैंक
एनसीसी कैडेट्स लेंगे प्रशिक्षण
राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में फायरिंग रेंज बनाई जाएगी। रेंज में एनसीसी कैडेट्स प्रशिक्षण लेंगे। विवि परिसर में विभिन्न स्थानों पर युद्ध के स्मृति चिह्न के रूप में चार टैंक रखे जाएंगे। रेंज निर्माण व टैंक रखने का निर्णय विवि के कुलपति और एन.सी.सी. के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बुधवार को हुई बैठक में किया गया। बैठक में एन.सी.सी की गतिविधियों को विवि में विकसित किए जाने के अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। बैठक में एयर कमोडोर सिन्हा के साथ निदेशक कर्नल एच. जे. खरिंटा, ले. कर्नल ए. के. यादव व एनसीसी गु्रप जयपुर के ट्रेनिंग ऑफिसर ले. कर्नल भवानी सिंह मौजूद थे।
कुलपति को कर्नल की मानद रैंक
बैठक में कुलपति प्रो. आर.के. कोठारी को एन.सी.सी महानिदेशालय की ओर से कर्नल की मानद रैंक दिए जाने का भी निर्णय किया गया। इस संबंध में एन.सी.सी. के उप महानिदेशक कमोडोर तरुण कुमार सिन्हा ने प्रस्ताव रखा, जिस पर कुलपति प्रो. कोठारी ने सहमति दी।
Published on:
14 Dec 2017 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
