कॉलेज लेक्चरर की भर्ती परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने के लिए लिखा पत्र
जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
कॉलेज लेक्चरर की भर्ती परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने के लिए लिखा पत्र
परीक्षा की तैयारी के छह माह का समय दिए जाने की मांग
पदों में बढ़ोतरी के लिए लिखा पत्र

जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा (Jaipur city MP Ramcharan Bohra) ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आरपीएससी () की ओर से आयोजित की जाने वाली कॉलेज लेक्चरर भर्ती परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाए जाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि आरपीएससी ने वर्ष 2020 में सहायक आचार्य के 918 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की थी जबकि वर्ष 2013 के बाद सेट की परीक्षा का आयोजन ही नहीं हो पाया है और इस समयावधि में मात्र 918 पदों की ही विज्ञप्ति जारी की गई है जो उच्च शिक्षित बेरोजगार सहायक आचार्यों की संख्या को देखते हुए बेहद कम है। उन्होंने यह भी लिखा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से इस भर्ती परीक्षा के सिलेबस में बदलाव करते हुए नया सिलेबस जारी करने से पहले ही परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी गई थी जिससे अभ्यार्थियों को जारी तिथि में परीक्षा की तैयारी के लिए समय नहीं मिल पाया। बोहरा ने पत्र के माध्यम से मांग की कि आरपीएससी की ओर से आयोजित होने वाली सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा में पदो की बढ़ोतरी और आयोग की ओर से जारी इस परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाया जाए जिससे परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों को राहत मिल सके। परीक्षा का आयोजन 4 अप्रेल को होना है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज