scriptभोजन की शुद्धता से प्रभावित होता है जीवन | Life is affected by the purity of food | Patrika News

भोजन की शुद्धता से प्रभावित होता है जीवन

locationजयपुरPublished: Mar 25, 2021 08:10:13 pm

Submitted by:

Tasneem Khan

Life is affected by the purity of food
– भोजन की शुद्धता से जीवन का जुड़ाव समझाया वैद्य श्रीकृष्ण खांडल ने

Life is affected by the purity of food

Life is affected by the purity of food

Jaipur चिरकाल तक जीवित रहना है तो आपकी अग्नि अच्छी होनी चाहिए और भोजना की मात्रा आपके शरीर की अग्नि के मुताबिक ही हो। अग्नि से भोजन शरीर के कण-कण तक जाता है। इसके लिए जरूरी है कि आप शुद्ध खाएं, भले ही मात्रा में कम खाएं, लेकिन अशुद्धता से जितना हो सके दूर ही रहे। यह भोजन की अशुद्धता सिर्फ शरीर को नहीं, आपके मानसिक स्तर से लेकर आसपास के वातावरण तक को दूषित कर रही है। यह कहना है कि आयुर्वेद विशेषज्ञ वैद्य श्रीकृष्ण खांडल का। गुरुवार को प्रौढ़ शिक्षा केंद्र झालाना में ‘सेहत में स्वावलंबन‘ व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस मौके पर वैद्य श्रीकृष्ण खांडल ने कहा कि वॉटर प्यूरीफायर या एयर प्यूरीफायर के नाम पर सेहत और वातावरण दोनों से खिलवाड़ किया जा रहा है। इस बाजारवाद को ना कहना आना होगा, तभी हम सेहतमंद जीवन जी सकेंगे। कार्यक्रम में आयोजक रमेश थानवी के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।
मानसिक विकार तेजी से बढ़े
उन्होंने कहा कि अब मशीनें मनुष्य को कंट्रोल करने लगी हैं। यह विकट परिस्थिति है। इससे मानसिक विकार जन्म ले रहे हैं। बच्चों में मोबाइल की आदत छुड़ाने के लिए डॉक्टर और दवाइयों का सहारा लेना पड़ रहा है। आने वाली सदी मानसिक विकारों की सदी होगी। यह चेतावनी है कि हम सेहत को लेकर, खाने की आदतों, जीवन जीने के तरीकों पर एक बार फिर से सोचें। अपनी दिनचर्या को सेहतमंद बनाए और अच्छा खाने की आदत डालें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो