scriptराहत भरी खबर: राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना, कुछ में आंधी के संकेत | Light rain in some districts of Rajasthan | Patrika News

राहत भरी खबर: राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना, कुछ में आंधी के संकेत

locationजयपुरPublished: Apr 13, 2019 01:52:14 am

Submitted by:

abdul bari

पूर्वी राजस्थान में भी हल्की बारिश हो सकती है।

जयपुर.
तापमान में उतार चढ़ाव का असर बरकरार है। राजधानी में शुक्रवार को हवा में तेजी रही। जिससे अधिकतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज हुई। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को गर्मी से हल्की राहत मिली। अंधड़, बारिश जैसी सूचना भी नहीं है। राजधानी में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 29.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना

मौसम विशेषज्ञों का कहना हैं कि शनिवार को जयपुर जिले, दौसा व अलवर क्षेत्र में हल्की बारिश की संभावना है। साथ ही 15 व 16 अप्रेल को बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू, हनुमानगढ, बीकानेर व अजमेर, अलवर, सीकर, जयपुर, दौसा,करौली व नागौर क्षेत्र में एक-दो स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से धूलभरी आंधी, बिजली गिरने के साथ हल्की बूंदाबांदी के संकेत है। पूर्वी राजस्थान में भी हल्की बारिश हो सकती है।
विभिन्न जिलों का अधिकतम तापमान


बाड़मेर 42.1

कोटा 42.0
जैसलमेर 41.5

जोधपुर 40.5
अजमेर 40.5

चूरू 40.2
डबोक 39.8

जयपुर 39.8
श्रीगंगानगर 38.5

बीकानेर 38.4

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो