scriptLightning struck mobile phone, explosion in mobile, death | बारिश के मौसम में फोन पर बात कर रहा था, बिजली गिरी और फट गया फोन, चिथड़े उड़ गए चेहरे के, कान गायब हो गया, मौत | Patrika News

बारिश के मौसम में फोन पर बात कर रहा था, बिजली गिरी और फट गया फोन, चिथड़े उड़ गए चेहरे के, कान गायब हो गया, मौत

locationजयपुरPublished: Mar 20, 2023 11:23:34 am

Submitted by:

JAYANT SHARMA

पुलिस को सूचना मिली तो लाश को मुर्दाघर में रखवाया गया। लोकेश के परिवार में दो बच्चे और पत्नी हैं। मां भी उसके ही उपर निर्भर थी। अब परिवार में कमाने वाला कोई नहीं बचा है।

man_died_mp.jpg
demo pic
जयपुर
राजस्थान में बेमौसम बारिश ने भारी तबाही मचा रखी है। तीन दिन के दौरान बारिश के कारण करोड़ों रुपयों की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं और साथ ही आकाशीय बिजली गिरने के कारण आधा दर्जन से भी ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है पिछले दो से तीन दिनों में। इस दौरान जो सबसे हैरान करने वाला मामला है वह अलवर जिले के मालाखेड़ा से सामने आया हैं। हल्की बारिश में बिजली गिरी और फोन पर बात कर रहे युवक का फोन फट गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.