जयपुर

जब अर्जुन उतरे बल्लेबाजी करने तो लगा मानो सचिन ही खेल रहे हों

मुम्बई की अंडर—23 टीम का हिस्सा हैं अर्जुन तेंदुलकर

जयपुरFeb 14, 2019 / 01:21 pm

Mridula Sharma

जब अर्जुन उतरे बल्लेबाजी करने तो लगा मानो सचिन ही खेल रहे हों

जयपुर. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर संन्यास ले चुके हैं, लेकिन आज भी वह अपने प्रशंसकों के दिलों पर राज करते हैं। विश्व क्रिकेट में बल्लेबाजी का हर रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले सचिन के बेटे अर्जुन भी अब उनके पद्चिन्हों पर चलते दिख रहे हैं। अर्जुन मुम्बई के लिए जूनियर क्रिकेट खेलते हैं और इन दिनों बीसीसीआई की नेशनल अंडर—23 वनडे क्रिकेट लीग खेलने के लिए जयपुर आए हुए हैं।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुरुवार को अर्जुन की टीम मुम्बई का सामना पंजाब से यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुआ। वैसे तो अर्जुन मीडियम पेसर के तौर पर अपना करियर बनाना चाहते हैं, लेकिन बल्लेबाजी में भी उन्होंने यहां जमकर हाथ दिखाए। अर्जुन मुम्बई की ओर से नौंवें नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे और 18 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 19 रन बनाए। मुम्बई ने मिडिल आॅर्डर बैट्समैन चिन्मय सुतार के 124 रन के योगदान से 7 विकेट पर 246 रन बना पंजाब के सामने जीत के लिए 247 रन का स्कोर रखा।
दिखी सचिन की छवि
अर्जुन जब बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होंने हूबहू अपने पिता की तरह ही ग्रांउड में घुसने से पहले बाउंड्री लाइन को छू कर प्रार्थना की और उपर आसमान की ओर देखकर भगवान का अभिवादन किया। सचिन भी मैदान में जाने से पहले ऐसा ही करते थे। इसके साथ ही बल्लेबाजी के दौरान भी अर्जुन की बॉडी लैंग्वेज बिल्कुल सचिन जैसी ही दिख रही थी। अर्जुन 19 रन बनाकर नॉटआउट रहे। अगर मुम्बई टीम प्रबंधन उन्हें बल्लेबाजी क्रम में उपर उतरने का मौका देता तो शायद बड़ी पारी खेल सकते थे।

Home / Jaipur / जब अर्जुन उतरे बल्लेबाजी करने तो लगा मानो सचिन ही खेल रहे हों

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.