scriptलिंकन फार्मा का शुद्ध मुनाफा बढ़ा | Lincoln Pharma net profit up | Patrika News

लिंकन फार्मा का शुद्ध मुनाफा बढ़ा

locationजयपुरPublished: Aug 10, 2022 11:54:22 pm

Submitted by:

Jagmohan Sharma

15.01 करोड़ रहा…

jaipur

लिंकन फार्मा का शुद्ध मुनाफा बढ़ा

अहमदाबाद. भारत की शीर्षस्थ हेल्थकेयर कंपनीओं में शामिल लिंकन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में 15.01 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है जो वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में 11.10 करोड से 35.2 फीसदी ज्यादा था। जून 2022 को समाप्त होती तिमाही के लिए कुल आय 129.97 करोड़ रही, जो वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में 104.43 करोड़ की कुल आय से तिमाही दौर पर 24.4 फीसदी अधिक थी।
कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए लिंकन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेन्द्र पटेल ने बताया कि ष्वित्त वर्ष 2023 कंपनी के लिए विकास वर्ष होने जा रहा है। सेफलोस्पोरिन उत्पादों के विस्तार के लिए मेहसाणा सुविधा से वाणिज्यिक उत्पादन और यूरोपीय युनियन और ऑस्ट्रेलियाई बाजारों को निर्यात चालू वित्तीय वर्ष में शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी मजबूती से बढ़ती जा रही है, मजबूत परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन प्रदान कर रही हैए राजस्वए मार्जिन और लाभप्रदता में स्वस्थ वृद्धि बनाए रख रही है। कंपनी अपनी शुद्ध ऋण स्थिति को बनाए रखने के साथ भविष्य में भी बढ़ती रहेगी। हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले वर्षों में हमारी शुद्ध ऋण मुक्त स्थिति को बनाए रखते हुए विकास की गति जारी रहेगी।
वित्त वर्ष 2022 के दौरान कंपनी ने डोमेस्टिक मार्केट में 14 प्रोडक्ट्स लोन्च किए और निर्यात बाजार में 110 डोजियर फाईल किए थे। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी लाईफस्टाईल और क्रोनिक सैगमेन्ट में अपनी स्थिति मजबूत करने पर ध्यान देगी। कंपनी ने सेफफोस्पोरिन प्लान्ट में 30 करोड़ रुपए का निवेश किया है। यह प्लान्ट में से वर्तमान वित्त वर्ष में व्यापारिक उत्पादन शुरु होने की और अगले तीन सालों में लगभग 150 करोड़ की बिक्री का प्रदान करने की संभावना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो