scriptLincoln Pharmaceuticals profit up 22.79 to Rs 21.61 cr | लिंकन फार्मास्युटिकल्स का लाभ 22.79% बढकर 21.61 करोड | Patrika News

लिंकन फार्मास्युटिकल्स का लाभ 22.79% बढकर 21.61 करोड

locationजयपुरPublished: Feb 11, 2023 01:15:15 am

Submitted by:

Jagmohan Sharma

निर्यात बाजार में कंपनी की उपस्थिति और मजबूत

jaipur
अहमदाबाद. लिंकन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने दिसंबर 2022 को समाप्त Q3 FY23 के लिए 21.61 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 17.60 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ था, यानि की 22.79% की वृद्धि। Q3 FY23 के लिए परिचालन से कुल आय 140.12 करोड़ रुपये बताई गई थी, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 122.52 करोड़ रुपये के संचालन से कुल आय से 14.37% अधिक थी। कंपनी ने Q3 FY23 में 33.11 करोड़ रुपये के एबिटा की सूचना दी जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 26.09 करोड़ रुपये की एबिटा की तुलना में 26.92% की वृद्धि दर्शाता है। Q3 FY23 के लिए प्रति शेयर आय पिछले वर्ष इसी अवधि में 8.79 रुपये प्रति शेयर की तुलना में 10.79 रुपये प्रति शेयर रही। चालू वित्त वर्ष के दौरान कंपनी को महेसाणा, गुजरात में सेफलोस्पोरिन संयंत्र में टैबलेट, कैप्सूल, ड्राई-पाउडर निलंबन उत्पादों के लिए डब्ल्यूएचओ-जीएमपी से अनुमोदन प्राप्त हुआ। संयंत्र में क्षमता विस्तार भी पूरा हो गया है और वाणिज्यिक उत्पादन मार्च 2023 से शुरू होने की उम्मीद है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.