जयपुर

राजस्थान रचेगा इतिहास, मुख्यमंत्री राजे करेंगी उद्घाटन, अब नहीं जाना पड़ेगा प्रदेश से बाहर

www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरSep 13, 2018 / 03:24 pm

dinesh

CM Vasundhara Raje

जयपुर। राजस्थान के इतिहास में आज एक नया पन्ना जुडऩे वाला है। जयपुर स्थित नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में राज्य की पहली लॉयन सफारी शुरू होने वाली है, जिसके लिए वन विभाग ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज लॉयन सफारी का उद्घाटन करेंगी। मुख्यमंत्री आज होने वाली वाइल्ड लाइफ बोर्ड बैठक में इसका डिजीटल उद्घाटन करेंगी। हालांकि लॉयन सफारी का उद्घाटन तो आज हो जाएगा, लेकिन लोग लॉयन सफारी के शेर आज से नहीं देख पाएंगे। पर्यटकों और शहरवासियों के लिए लॉयन सफारी 1 अक्टूबर से वाइल्ड लाइफ वीक के दौरान रखी गई है।

इतना लगेगा जार्च
पर्यटकों को बस से सफारी करवाई जाएगी। बस से सफारी करने पर प्रति व्यक्ति 200 रूपए टिकट लगेगा। लॉयन सफारी के लिए बस गेट नम्बर—1 से चलेगी। सफारी में शिफ्ट किए शेर, शेरनी नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क की लॉयन सफारी में शेरनी तेजिका, नर शेर सिद्धार्थ और शेरनी सुहासिका को शिफ्ट किया गया है। नई जगह पर शिफ्ट करने के कारण एक बार तेजिका और उसके शावकों ने खाना पीना कम कर दिया है। वन अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही शेरनी तेजिका और उसके शावक नई जगह के अनुकूल ढल जाएंगे।
 

इतने हैक्टेयर में फैला है पार्क
जानकारी के अनुसार जयपुर विकास प्राधिकरण ने करीबन 4 करोड़ की लागत से नाहरगढ़ बायोलॉजिक पार्क में लॉयन सफारी को विकसित किया है। नागहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क जयपुर—दिल्ली हाइवे पर 720 हैक्टेयर में फैला हुआ है। इसमें 80 हैक्टेयर में नाहरगढ़ जूलॉजिकल पार्क विकसित किया गया है। यहां पर रामबाग स्थित जयपुर जंतुआलय के वन्यजीवों को शिफ्ट किया गया है। लॉयन सफारी 36 हेक्टेयर में विकसित की गई है।
 

एक अक्टूबर से पर्यटक ले सकेंगे सफारी का मजा
एक अक्टूबर के बाद जयपुर के लोग और बाहर से आने वाले पर्यटक शेरनी तेजिका, सिद्धार्थ और सुहासिका की अठखेलियां देख सकेंगे। वन विभाग ने लॉयन सफारी में शेरनी और शेर को शिफ्ट करने के लिए केन्द्रीय जंतुआलय बोर्ड से अनुमति मांगी थी। गुजरात के गिर अभयारण्य से 10 शेर लाने के प्रयास भी किए जाएंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.