scriptLions of Gujarat will roar in Siliguri | सिलीगुड़ी में दहाडेंग़े गुजरात के शेर | Patrika News

सिलीगुड़ी में दहाडेंग़े गुजरात के शेर

locationजयपुरPublished: Nov 06, 2022 09:47:10 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में प्रदेश की पहली शेर सफारी शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है। नॉर्थ बंगाल वाइल्ड एनिमल पार्क में गुजरात के शेरों की दहाड़ सुनी जाएगी। राज्य के वन विभाग ने इस आशय का मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। पार्क में पहले से ही टाइगर सफारी है।

Lion Day
Lion Day

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में प्रदेश की पहली शेर सफारी शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है। नॉर्थ बंगाल वाइल्ड एनिमल पार्क में गुजरात के शेरों की दहाड़ सुनी जाएगी। राज्य के वन विभाग ने इस आशय का मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। पार्क में पहले से ही टाइगर सफारी है। राज्य चिडिय़ाघर प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, लॉयन सफारी का मास्टर प्लान पहले ही तैयार किया जा चुका है। विभाग इस महीने के अंत तक केंद्रीय चिडिय़ाघर प्राधिकरण से संपर्क कर शेर सफारी शुरू करने के लिए आवश्यक अनुमति लेने की प्रक्रिया शुरू कर देगा। विभाग के अधिकारी के मुताबिक अनुमति मिलने के बाद पार्क जानवरों के आदान-प्रदान कार्यक्रम के जरिए अन्य चिडिय़ाघरों से शेरों को लाने की कोशिश करेगा। अभी पार्क में कुछ जंगली जानवर ज्यादा हैं। उनके बदले शेर लाए जाएंगे।

20 सीटर बसों से सफारी

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.