scriptLiquor businessman threatened if wants do business then give 5 lakh | शराब व्यवसायी को धमकी, व्यवसाय करना है तो 5 लाख दो...वरना | Patrika News

शराब व्यवसायी को धमकी, व्यवसाय करना है तो 5 लाख दो...वरना

locationजयपुरPublished: Feb 11, 2023 08:33:59 am

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

जोधपुर के माता का थान थानान्तर्गत बोड़ीवाला का बेरा क्षेत्र में शराब व्यवसायी को इंटरनेट कॉल कर एक बदमाश ने व्यवसाय करने के बदले 5 लाख रुपए मांगे। ऐसा न करने पर गोलियां से मारने की धमकियां दी गईं। साथ ही रैकी करने के बाद एसयूवी में कुछ बदमाशों ने पीछा भी किया।

crime_news.jpg
crime

जोधपुर के माता का थान थानान्तर्गत बोड़ीवाला का बेरा क्षेत्र में शराब व्यवसायी को इंटरनेट कॉल कर एक बदमाश ने व्यवसाय करने के बदले 5 लाख रुपए मांगे। ऐसा न करने पर गोलियां से मारने की धमकियां दी गईं। साथ ही रैकी करने के बाद एसयूवी में कुछ बदमाशों ने पीछा भी किया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.