script

राजस्थान में शराब दुकानों के आवेदन की प्रक्रिया हुई आसान, अब ये होगा नया तरीका

locationजयपुरPublished: Feb 19, 2019 09:39:37 pm

Submitted by:

rohit sharma

राजस्थान में शराब दुकानों के आवेदन की प्रक्रिया हुई आसान, अब ऐसे होगा आवेदन

जयपुर।

राजस्थान में शराब कारोबार की प्रक्रिया को लेकर बड़ी खबर है। उदयपुर आबकारी आयुक्त सोमनाथ मिश्रा ने कहा है कि वर्ष 2019-20 के लिए देशी व विदेशी मदिरा की दुकानों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से करने के लिए 26 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
अब लॉटरी हेतु आवेदन की प्रक्रिया को सरल करते हुए इस बार अर्नेस्ट मनी की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है एवं आवेदन भी पहली बार ई -मित्र के माध्यम से किये जाने की व्यवस्था की गई है ।
आवेदन शुल्क के विकल्पों के बारे में स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता इंटरनेट बैंकिंग, ई-ग्रास एवं डिमाण्ड ड्राफ्ट के माध्यम से शुल्क जमा करवा सकता है ।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कोई बाध्यता नही है कि डिमाण्ड ड्राफ्ट आवेदनकर्ता के नाम एवं स्वयं के खाते से ही बना हो। वही आवेदनकर्ता एक से अधिक असीमित आवेदन भी कर सकता है ।

ट्रेंडिंग वीडियो