scriptजयपुर में यहां लगवा सकते हैं कोरोना से बचाव का टीका, साथ ले जाएं पहचान-पत्र, यह रहेगी पूरी प्रक्रिया | list for can get corona vaccination in jaipur district news | Patrika News

जयपुर में यहां लगवा सकते हैं कोरोना से बचाव का टीका, साथ ले जाएं पहचान-पत्र, यह रहेगी पूरी प्रक्रिया

locationजयपुरPublished: Mar 02, 2021 10:08:32 pm

कोविन 2.0 महाकुंभ में अपने नजदीकी केन्द्र पर जाकर करवाएं टीकाकरण, साथ ले जाएं पहचान पत्र, देखिए पूरी सूची, कहा उपलब्ध है सशुल्क और निशुल्क टीका, घर बैठे भी आनलाइन पंजीकरण की सुविधा

a3.jpg
विकास जैन / जयपुर. कोविड—19 टीकाकरण के चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम कोविन 2.0 में आपके घरों के नजदीक भी टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है। इन केन्द्रों पर बिना पूर्व पंजीकरण करवाए भी जाकर सीधे टीकाकरण करवाया जा सकता है। साथ में फोटो युक्त पहचान पत्र ले जाना आवश्यक होगा। वहीं, 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग वालों को अपने साथ अन्य बीमारी का प्रमाण पत्र ले जाना आवश्यक होगा। जो डॉक्टर की ओर से प्रमाणित होगा।
इस चरण में घर बैठे आनलाइन पंजीकरण करवाकर आनलाइन अपाइंटमेंट भी लिया जा सकता है। इसमें पहचान पत्र स्वयं को अपलोड करना होगा।

यहां उपलब्ध हैं टीकाकरण की सुविधा…

सवाईमानसिंह मेडिकल कॉलेज (3 केन्द्र)
सवाईमानसिंह अस्पताल (3 केन्द्र)

एसएमएस आइसोलेशन अस्पताल (आईडीएच)

जेकेलोन

महिला चिकित्सालय, सांगानेरी गेट

जनाना, चांदपोल

टीबी अस्पताल शास्त्री नगर

सेटेलाइट अस्पताल बनीपार्क

सेटेलाइट अस्पताल सेठी कॉलोनी

मोबाइल सर्जिकल यूनिट सांगानेरी गेट
मातृ एवं शिशु कल्याण केन्द्र बनीपार्क यूआरबी

मातृ एवं शिशु कल्याण केन्द्र गांधी नगर

बीडीएम अस्पताल कोटपुतली

रेलवे अस्पताल

आरयूएचएस अस्प्ताल प्रताप नगर

जयपुरिया अस्पताल मालवीय नगर

गणगौरी हॉस्पिटल, गणगौरी बाजार (कोवैक्सीन)
कांवटिया अस्पताल शास्त्री नगर (कोवैक्सीन)

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौंमू (कोवैक्सीन)

ईएसआई मॉडल अस्पताल (कोवैक्सीन)

जयपुर शहर के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (यूपीएचसी) व अन्य डिस्पेंसरी या अन्य अस्पताल

राजभवन

आदर्श नगर
बरकत नगर

देवी नगर

मुरलीपुरा

जवाहर नगर

महेश नगर
मोती कटला
रामगंज
सरदार पटेल मार्ग
सिरसी
जामड़ोली
तिलक नगर
वैशाली नगर
किरण पथ, मानसरोवर डिस्पेंसरी
मानसरोवर सेक्टर आठ डिस्पेंसरी
मालवीय नगर सेक्टर छह डिस्पेंसरी
मालवीय नगर सेक्टर तीन
झालाना डूंगरी
प्रताप नगर सेक्टर 11
निजी अस्पताल जहां 250 रुपए में 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के लोग व 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग वाले अन्य बीमारियों से ग्रसित लोग टीके लगवा सकते हैं

एस.आर.कल्ला हॉस्पिटल, सी स्कीम
मणिपाल हॉस्पिटल, सीकर रोड
शेखावटी हॉस्पिटल, खातीपुरा
भंडारी हॉस्पिटल, गोपालपुरा मोड
चिरायू हॉस्पिटल
संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल दो केन्द्र, रामबाग सर्किल
अभिषेक हॉस्पिटल माती डूंगरी
ईएचसीसी अस्प्ताल जवाहर सर्किल
धन्वन्तरि अस्पताल न्यू सांगानेर रोड
टैगोर हॉस्पिटल, मानसरोवर
अपेक्स हॉस्पिटल, मालवीय नगर
महात्मा गांधी अस्पताल, सीतापुरा
नारायणा हॉस्पिटल, प्रताप नगर
एचसीजी हॉस्पिटल, शिप्रा पथ मानसरोवर
साकेत अस्पताल, मानसरोवर
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) व ग्रामीण क्षेत्र व कस्बों के अस्प्तालों में यहां टीके की सुविधा

चौंमू, गोविंदगढ़, आमेर, जमवारामगढ़, शाहपुरा, विराट नगर, दूदू, मौजमाबाद, बोबास, साखून, बिचून, बोराज, गागरडू, मरवा, नरैना, चाकसू, चंदलाई, कडेडा, कोटखावदा, पदमपुरा, कौथून, फागी, चौरू, डबीच, मांजी रेनवाल, मंडावरी, माधोराजपुरा, चित्तोड़ा, सांभर, किशनगढ़ रेनवाल, फुलेरा, सांभर, हिंगोनिया, बस्सी, बांसखो, सांगानेर
आनलाइन पंजीकरण इस तरह
कोविन पोर्टल के माध्यम से नागरिकों के लिए उपलब्ध
अन्य आईटी प्लेटफार्म जैसे आरोग्य सेतु पर भी आनलाइन पंजीकरण घर बैठे कर सकते हैं
पंजीकरण के समय खाली स्लॉटस की उपलब्धता तिथि व समय के साथ सूची नजर आएगी , अपनी सुविधा अनुसार स्लॉटस अपाइंटमेंट बुक कर सकते हैं
सामान्य जानकारी व फोटो युक्त पहचान पत्र को पंजीकरण के समय अपलोड किया जाएगा,
आनलाइन पंजीकरण करवाकर और अपाइंटमेंट लेकर जाने पर..साथ में वही पहचान पत्र लेकर जाएं, जिसे अपलोड किया था
मौके पर पंजीकरण करवाने की स्थिति में यह ले जाएं साथ
पहचान पत्र में आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र
45 से 59 वर्ष आयु वर्ग वालों को अन्य बीमारी का कोर्मोबिड प्रमाण पत्र ले जाना होगा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो