दो साल पहले हुई थी मुलाकात, बाद में दूसरी लड़की के साथ लिव इन में रहने लग गया
पुलिस को पीडिता ने बताया कि साल 2019 दिसम्बर में उसकी मुलाकात धीरज नाम के युवक से हुई थीं। दोनो के बीच बातचीत होने लगी और फिर दोस्ती प्रेम में बदल गई। युवती ने परिजनों से शादी के लिए कहा तो परिजनों ने मना कर दियां इस पर युवती धीरज के साथ लिव इन में रहने लगी। मूल रूप से टोंक की रहने वाली युवती को उसका प्रेमी जयपुर के करणी विहार थाना क्षेत्र में एक किराये के कमरे में ले आया। उसके बाद कई बार संबध बनाए। कुछ दिन रुकने के बाद वह वापस चला जाता और फिर वापस लौट आता। इस बीच युवती एक बार गर्भवती हो गई तो आरोपी ने उसे अपनी जान देने के डर से गर्भपात करा दिया। कुछ दिन बाद दुबारा गर्भवती हो गई तो आरोपी रातों रात गायब हो गया। कई दिनों तक फोन बंद रहा। पीडिता ने पता किया तो पता पता चला कि उसका प्रेमी किसी और युवती के साथ रह रहा है।
पुलिस को पीडिता ने बताया कि साल 2019 दिसम्बर में उसकी मुलाकात धीरज नाम के युवक से हुई थीं। दोनो के बीच बातचीत होने लगी और फिर दोस्ती प्रेम में बदल गई। युवती ने परिजनों से शादी के लिए कहा तो परिजनों ने मना कर दियां इस पर युवती धीरज के साथ लिव इन में रहने लगी। मूल रूप से टोंक की रहने वाली युवती को उसका प्रेमी जयपुर के करणी विहार थाना क्षेत्र में एक किराये के कमरे में ले आया। उसके बाद कई बार संबध बनाए। कुछ दिन रुकने के बाद वह वापस चला जाता और फिर वापस लौट आता। इस बीच युवती एक बार गर्भवती हो गई तो आरोपी ने उसे अपनी जान देने के डर से गर्भपात करा दिया। कुछ दिन बाद दुबारा गर्भवती हो गई तो आरोपी रातों रात गायब हो गया। कई दिनों तक फोन बंद रहा। पीडिता ने पता किया तो पता पता चला कि उसका प्रेमी किसी और युवती के साथ रह रहा है।
विरोध किया और वापस बुलाया तो दो लाख रुपए मांगे, नंबर सोशल मीडिया पर डाल दिए, फोन आने लगे
पीडिता ने पुलिस को बताया कि धीरज को वापस बुलाना चाहा तो उसने दो लाख रुपए मांगे। कहा कि अगर देा लाख रुपए नहीं देगी तो उसके फोटो और वीडियो वायरल कर देगा। पीडिता ने पुलिस को बताया कि उसे लगा धीरज कोरी धमकी दे रहा है, लेकिन कुछ दिन पहले उसके पास अलग अलग नंबर से गंदे कॉल आने लगे। जांच पडताल की तो पता चला कि धीरज ने उसके नंबर सोशल मीडिया पर डाल दिए हैं और कॉल गर्ल लिख दिया हैं। पुलिस ने बताया कि पीडिता की कुछ दिन पहले दूसरे युवक से शादी हो गई है, उसके पास अभी भी अश्लील कॉल आ रहे हैं। आरोपी की तलाश की जा रही है।
पीडिता ने पुलिस को बताया कि धीरज को वापस बुलाना चाहा तो उसने दो लाख रुपए मांगे। कहा कि अगर देा लाख रुपए नहीं देगी तो उसके फोटो और वीडियो वायरल कर देगा। पीडिता ने पुलिस को बताया कि उसे लगा धीरज कोरी धमकी दे रहा है, लेकिन कुछ दिन पहले उसके पास अलग अलग नंबर से गंदे कॉल आने लगे। जांच पडताल की तो पता चला कि धीरज ने उसके नंबर सोशल मीडिया पर डाल दिए हैं और कॉल गर्ल लिख दिया हैं। पुलिस ने बताया कि पीडिता की कुछ दिन पहले दूसरे युवक से शादी हो गई है, उसके पास अभी भी अश्लील कॉल आ रहे हैं। आरोपी की तलाश की जा रही है।