scriptआरपीएससी का सर्वर हांफा, अभ्यर्थी अब 31 मई तक कर सकेंगे आवेदन | Loads over RPSC server, applicants can now apply till May 31 | Patrika News

आरपीएससी का सर्वर हांफा, अभ्यर्थी अब 31 मई तक कर सकेंगे आवेदन

locationजयपुरPublished: May 16, 2018 08:58:32 am

Submitted by:

MOHIT SHARMA

— आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाएं—2018 के आवेदन की तिथि बढ़ाई, अभ्यर्थी 1 से 7 जून तक कर सकेंगे आॅनलाइन संशोधन

जयपुर। चुनावी साल होने की वजह से सरकार ने इस बार अलग—अलग विभागों की जमकर भर्तियां निकाली हैं। अभ्यर्थी भी बड़ी संख्या में आवेदन कर रहे हैं। एक ही अभ्यर्थी कई—कई आवेदन कर रहा है। इससे आरपीएससी की वेबसाइट हांफ गई है। अब आरपीएससी ने अभ्यर्थियों की परेशानी को देखते हुए आरएएस सहित अधीनस्थ सेवाएं—2018 सहित कई अन्य भर्तियों के आॅनलाइन फार्म भरने की तिथि 31 मई तक बढ़ा दी है। आरपीएससी के सचिव पीसी बेरवाल ने बताया कि पूर्व में इन भर्तियों के आॅनलाइन फार्म भरने की तिथि 15 मई तक ही थी। अब इन्हें बढ़ा दिया गया है। अभ्यर्थी अब 1 से 7 जून तक कर सकेंगे आॅनलाइन संशोधन भी कर सकेंगे।
भर्तियों की संख्या अधिक होने से अभ्यर्थी भी इस बार कोई मौका गंवाना नहीं चाहते। वे जहां भी पात्र हैं सभी जगह आवेदन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने से राजस्थान लोक सेवा आयोग के सर्वर पर लोड अधिक हो गया है। सर्वर पर लोड अधिक होने से आरपीएससी की साइट भी बार—बार हैंग हो रही है या सर्वर नहीं मिल रहा है। जिसकी वजह से अभ्यर्थी परेशान हो रहे हैं। प्रदेशभर के ई—मित्र काउंटरों और सायबर कैफे पर अभ्यर्थियों की कतार लगी हुई है। साइबर कैफे वाले और ई—मित्र वाले भी अभ्यर्थियों से चांदी कूट रहे हैं।
ये होनी हैं परीक्षाएं
आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा—2018, तकनीकी शिक्षा विभाग में उपाचार्य, अधीक्षक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, ग्रुप इंस्ट्रक्टर सर्वेयर, महिला एवं बाल विकास विभाग में संरक्षण अधिकारी, संस्कृत में स्कूल व्याख्याता, माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड द्वितीय, वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड द्वितीय विशेष शिक्षा,सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा, एएसीएफ एण्ड रेंज फॉरेस्ट आॅफिसर, कॉलेज लेक्चरार सारंगी वाद्य, सांख्यिकी अधिकारी, असिस्टेंट टाउनप्लानर, फिजियो थैरेपिस्ट, प्रोटेक्शन आॅफिसर, सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा, एएसीएफ एण्ड रेंज फॉरेस्ट आॅफिसर, कॉलेज लेक्चरार सारंगी वाद्य, सांख्यिकी अधिकारी, असिस्टेंट टाउनप्लानर, फिजियो थैरेपिस्ट, प्रोटेक्शन आॅफिसर, मेडिकल सहित कई भर्तियां हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो