भूमि विकास बैंकों में आॅनलाइन होंगे ऋण आवेदन
cooperative land development banks : प्रदेश में सहकारी भूमि विकास बैंकों में ऋण आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

जयपुर
cooperative land development banks : प्रदेश में सहकारी भूमि विकास बैंकों में ऋण आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। ये बैंक गोल्ड लोन और एग्रो प्रोसेसिंग क्षेत्र में काम करेंगे। इसके साथ ही ऋण वसूली एवं विधिक कार्यवाही को भी पोर्टल के माध्यम से सम्पन्न किया जाएगा। इससे ऋण प्रक्रिया में और ज्यादा पारदर्शिता आएगी। मॉनिटंरिग भी प्रभावी हो सकेगी। राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक के प्रशासक एवं अतिरिक्त रजिस्ट्रार द्वितीय जी.एल. स्वामी ने मंगलवार को राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक के परिसर में आयोजित सीजीआरआई की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सहकारी भूमि विकास बैंकों में भर्ती के लिए शीघ्र ही सहकार भर्ती बोर्ड आवेदन आमंत्रित करेगा। भूमि विकास बैंकों के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में ऋण वितरण के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है।
राष्ट्रीय सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक्स फैण्डरेशन, मुंबई के प्रबंध निदेशक के.के. रविन्द्रन ने कहा कि बदलते समय में ऋण वितरण की प्रक्रिया को सरल करते हुए किसान पर कम किस्त अदायगी का शेड्यूल बनाना चाहिए। ताकि वह समय पर ऋण की अदायगी कर सके। बैंक की ओर से व्यवसायिक विविधिकरण की ओर आगे बढ़ते हुए मल्टी सर्विस देने पर जोर दिया जाए ताकि तरलता की समस्या नही आये तथा बैंक प्रबंधन को भी ऑन फंड क्रियेट करने पर ध्यान देना होगा। जिन भूमि विकास बैंकों की स्थिति अच्छी है उन्हें गोल्ड लोन एवं एग्रो प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों में कार्य करना चाहिए। राजस्थान के सहकारी भूमि विकास बैंकों को कर्नाटक, केरल, तेलगांना जैसे राज्यों के मॉडल को अपनाते हुए कार्य करना होगा ताकि ऋण असंतुलन जैसी स्थितियों से सहकारी भूमि विकास बैंकों को उभारा जा सके। अलग-अलग प्राथमिक भूमि विकास बैंकों का अध्ययन कर उनके अनुरूप योजनाओं पर कार्य किया जाए। बैंकों को ऋण वसूली पर ध्यान देना चाहिए।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज