scriptराजस्थान के हजारों अन्नदाताओं के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार की इस योजना से लाभान्वित होंगे किसान | loan Waiver Scheme 2018 for Rajasthan Farmer | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के हजारों अन्नदाताओं के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार की इस योजना से लाभान्वित होंगे किसान

राजस्थान के हजारों अन्नदाताओं के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार की इस योजना से मिलेगा ये लाभ

जयपुरJun 25, 2018 / 06:00 am

rohit sharma

farmers

rupay card for farmers

जयपुर ।

किसानों की ऋण माफ़ी को लेकर प्रदेश में चल रही ऋणमाफी योजना ने प्रदेश के किसानों को राहत दी है। हाल ही में किसानों को 25 व 26 जून को करीब 40 हजार किसान इस योजना से लाभान्वित होंगे। सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने बताया कि राज्य के लगभग 40 हजार किसानों को 143 ऋण माफी शिविरों के माध्यम से 25 व 26 जून को फसली ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित किये जायेंगे। 25 जून को 71 एवं 26 जून को 72 शिविर ग्राम सेवा सहकारी समितियों में आयोजित किये जायेंगे।

प्रदेश में 25 जून को चित्तौड़गढ़ जिले की नौ, अजमेर एवं उदयपुर जिले की सात-सात, हनुमानगढ़ जिले में पांच, बारां, भरतपुर, डूंगरपुर, झुंझुनूं सीकर एवं टोंक जिलों में चार-चार, अलवर जिले में तीन, बांसवाड़ा, बीकानेर, चुरू, झालावाड़, कोटा एवं पाली जिलों में दो-दो तथा जयपुर, नागौर व सिरोही जिले में एक-एक ऋण माफी शिविर आयोजित होंगे। जिसमें 78 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कृषक लाभान्वित होंगे।
प्रदेश इन जिलों में लगेंगे ऋण माफ़ी शिविर

इसी प्रकार 26 जून को उदयपुर एवं चित्तौडगढ़ जिलों की आठ-आठ, अजमेर जिले में सात, बारां, भरतपुर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर एवं टोंक जिलों में चार-चार, अलवर व जैसलमेर में तीन-तीन, पाली, झालावाड़, जयपुर, चुरू, बीकानेर व बांसवाड़ा जिलों में दो-दो तथा कोटा, नागौर एवं सिरोही जिलों में एक-एक शिविरों के माध्यम से 74 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र बांटे जाएंगे। इस दौरान सहकारिता मंत्री ने बताया कि संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर आयोजित हो रहे शिविरों की तैयारियां कर ली गई हैं। पात्र किसानों की सूचियां भी चस्पा हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि पात्र किसानों को प्रमाण-पत्र देने के साथ ही नये ऋण के लिये आवेदन भी लिया जा रहा है ताकि किसान को ऋण राशि भी जारी हो सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो