तजाकिस्तान में फंसे 1200 मेडिकल स्टूडेंट
जयपुर के भी 50 से ज्यादा स्टूडेंट

तजाकिस्तान में फंसे 1200 मेडिकल स्टूडेंट
जयपुर के भी 50 से ज्यादा स्टूडेंट
परिजन लगा रहे हैं केन्द्र और राज्य सरकार से गुहार
जयपुर।
तजाकिस्तान की राजधानी दुशाम्बे स्थित मेडिकल यूनिवर्सिटी में राजस्थान के 1200 से ज्यादा मेडिकल स्टूडेंट फंस गए हैं। इनमें से 50 से ज्यादा जयपुर शहर के हैं। अब इनके परिजन इन्हें किसी तरह राजस्थान और जयपुर लाने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार से गुहार लगा रहे हैं। जयपुर के मालवीय नगर निवासी रमाकांत गर्ग ने बताया कि उनकी बेटी अदिति गर्ग इस मेडिकल यूनिवर्सिटी में द्वितीय वर्ष की छात्रा है। अब वहां अचानक कोरोना वायरस का खतरा बढ़ गया है। कई राज्यों के छात्र वहां से आ चुके है लेकिन राजस्थान के मेडिकल स्टूडेंट अभी तक फंसे हैं। गर्ग के अनुसार मेडिकल स्टूडेंट गर्वित अग्रवाल,गरिमा गुप्ता, आकांक्षा सैनी समेत कई छात्रों ने अपने परिजनों से कहा है कि उनको जल्दी ही घर आने की व्यवस्था हो क्योंकि यहां उनको काफी परेशानियां आ रही हैं। कई छात्र हॉस्टल और दूसरी जगह कई दिनों से कैदियों की तरह रह रहे हैं। परिजनों ने राज्य सरकार के राज्य स्तरीय सम्पर्क पोर्टल 181 पर भी अपनी गुहार दर्ज कराई है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज