script

लॉकडाउन के बीच राजस्थान में सीएम हाउस के नजदीक युवक ने जहर पीया, हड़कंप मचा

locationजयपुरPublished: May 26, 2020 01:11:24 pm

Submitted by:

JAYANT SHARMA

Trying to die outside CM house…दो पेज का लैटर मिला जेब से, जिसमें खनन माफिया और पुलिस की प्रताडना का जिक्र

suicide_note.jpg

जयपुर
जयपुर में सीएम हाउस के नजदीक आज सवेरे एक युवक ने जहर पीकर जान देने की कोशिश की। वह सीएम हाउस आया था…। उसने सीएम हाउस के पास से लगभग अचेत हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएमएस अस्पताल में उसका इलाज जारी है। उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस को उसके पास से दो पेज का एक लैटर मिला है जिसमें उसने पहले तो खनन माफिया और उसके बाद पुलिस से प्रताडना की बात लिखी है। लैटर में डीजीपी से लेकर निचले सभी पुलिस अफसरों को अपनी शिकायत भेजने का जिक्र भी किया गया है।
18 को हमला हुआ 20 को फिर पीटा, 26 को जहर पी लिया
मिली जानकारी के अनुसार आल राजस्थान दुकानदार महासंघ के तहसील अध्यक्ष रियाबंडी नागौर निवासी चेनाराम ने यह कदम उठाया। उसके पास से जो लैटर मिला उसमें लिखाा गया है कि उसके दो छोटे बच्चे और पूरा परिवार है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से खनन माफिया परेशानी खडी कर रहा है। इसी महीने की 18 तारीख को उसके साथ खनन माफिया ने मारपीट की। इसकी रिपोर्ट पादूंकला थाने में दर्ज कराई गई। उसके बाद 20 तारीख की रात को उसे फिर पीटा गया इस बार भी खनन माफिया ने पीटा और धमकाया कि वह मुकदमा वापस ले लेवे। उसी रात थाने रिपोर्ट कराने गया तो पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया और भगा दिया। उसके बाद इसकी रिपोर्ट डीजीपी तक पुलिस अफसरों और कई प्रशासनिक अफसरों को सोशल मीडिया के जरिए भेजी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिर वह जयपुर आ गया और आज उसने सीएम हाउस के बार जान देने की नीयत से जहर पी लिया। हांलाकि उसे बचा लिया गया, उसका एसएमएस अस्पताल में इलाज जारी है। उसके बारे में फिलहाल पुलिस अफसर कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो