scriptहथकढ़ शराब की 8 भट्टियां तोड़ी, 15 हजार लीटर वाश नष्ट | lockdown rajasthan jaipur wine local made rajasthan police | Patrika News

हथकढ़ शराब की 8 भट्टियां तोड़ी, 15 हजार लीटर वाश नष्ट

locationजयपुरPublished: Apr 29, 2020 10:59:28 pm

Submitted by:

ajay Sharma

जयपुर। आबकारी पुलिस ने जमवारामगढ़ थाना पुलिस के साथ बुधवार को आधा दर्जन गांवों में दबिश देकर कार्रवाई की। जिला आबकारी अधिकारी बाबुलाल जाट ने बताया कि जमवारामगढ़ उपखण्ड के कई गांवों में हथकढ़ शराब बनाने शिकायत मिल रही थी।

police

police

जयपुर। आबकारी पुलिस ने जमवारामगढ़ थाना पुलिस के साथ बुधवार को आधा दर्जन गांवों में दबिश देकर कार्रवाई की। जिला आबकारी अधिकारी बाबुलाल जाट ने बताया कि जमवारामगढ़ उपखण्ड के कई गांवों में हथकढ़ शराब बनाने शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद बुधवार को बासना, छापरवास की ढाणी, मीणा की ढाणी, टोडामीणा, दंताला मीणा के जंगलात में सुबह पांच बजे दबिश दी गई। इस दौरान बासना व दंताला मीणा गांव में हथकढ़ शराब की आठ भट्टियां व करीब 15 हजार लीटर वाश नष्ट की गई। वहीं मौके से 35 लीटर हथकढ़ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत दो मुकदमे दर्ज किए गए। इस दौरान मौका पाकर अभियुक्त फरार हो गए। कार्रवाई के दौरान सहायक आबकारी अधिकारी नरेश शर्मा, शाहपुरा आबकारी निरीक्षक कीर्ति तिवाड़ी सहित दूदू, फुलेरा, चौमू, चाकसू, शाहपुरा आधा दर्जन आबकारी थानों के जाप्ता मौजूद था। इधर, अचानक आबकारी की दबिश के बाद पूरे दिन शराब माफियाओं में हड़कंप मचा रहा।
– हथकढ़ शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। बुधवार को आधा दर्जन गांवों में कार्रवाई कर दो अभियोग दर्ज किए गए है।
बाबुलाल जाट, जिला आबकारी अधिकारी, जयपुर ग्रामीण
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो