scriptLocust Attack : बचे रहे बांसवाड़ा के किसान | Locust Attack: Banswara farmers remain | Patrika News

Locust Attack : बचे रहे बांसवाड़ा के किसान

locationजयपुरPublished: Aug 03, 2020 06:59:10 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

बांसवाड़ा में नहीं हुआ टिड्डी दल का हमलाप्रदेश के 33 में से 32 जिले आए टिड्डी हमले की चपेट में

rakhi_ji_tn_tidda_20000.jpeg
जहां एक ओर राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों ने अपना आंतक मचाया वहीं दूसरी प्रदेश के एक जिले के किसान टिड्डी प्रकोप से बचे रहे। प्रदेश के 33 जिलों में टिड्डियों ने हमले किए लेकिन एक जिले तक वह नहीं पहुंची। प्रदेश के बांसवाड़ा में टिड्डियों का प्रकोप नहीं हुआ। बांसवाड़ा के अलावा कई अन्य जिले ऐसे भी रहे जहां अन्य जिलों की तुलना टिड्डियों के हमले से नुकसान कम हुआ।
बचे रहे बांसवाड़ा के किसान
कृषि विशेषज्ञों की माने तो पिछले 26 साल में पहली बार टिड्डी दलों ने इतने बड़े हमले देश में राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में किए। जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 33 में से 32 जिले टिड्डी हमले की चपेट में आए। अब केवल बांसवाड़ा ही एकमात्र जिला शेष रहा है जहां पर टिड्डी ने अपने पंख नहीं फैलाए।
इन जिलों में हुआ कम नुकसान
डूंगरपुर, धौलपुर, बारां,राजसमंद और करौली ऐसे जिले रहे जहां टिड्डियां अन्य जिलों की तुलना में कम पहुंची। डूंगरपुर का 100 हेक्टेयर टिड्डी हमले से प्रभावित हुआ। वहीं धौलपुर में 165 हेक्टेयर, राजसमंद में 462 हेक्टेयर,बारां में 529 हेक्टेयर और करौली का 654 हेक्टेयर क्षेत्र टिड्डी हमले से प्रभावित हुआ। कृषि विभाग इन जिलों अधिकांश भूमि को उपचारित कर चुका है। डूंगरपुर में 80 हेक्टेयर, धौलपुर में 125 हेक्टेयर, बारां में 183 हेक्टेयर, राजसमंद में 445 और करौली में 522 हेक्टेयर भूमि को उपचारित किया जा चुका है। सवाई माधोपुर में 912 हेक्टेयर क्षेत्र टिड्डी हमले से प्रभावित हुआ। जिसमें से 709 हेक्टेयर क्षेत्र को उपचारित किया जा चुका है।
कहां कितनी भूमि हुई टिड्डी हमले से प्रभावित और उपचारित
आइए अब हम आपको बताते हैं कि प्रदेश में कहां कितना क्षेत्र टिड्डी हमले से प्रभावित हुआ और उसमें से कितना क्षेत्र अब तक उपचारित किया जा चुका है।
जिला प्रभावित क्षेत्र (हेक्टेयर में) उपचारित क्षेत्र (हेक्टेयर में)
जोधपुर 70774 62166
बीकानेर 76411 68698
नागौर 94643 48292
बाड़मेर 49972 9054
जैसलमेर 31240 29809
चूरू 66783 45268
जयपुर 15746 15174
अजमेर 17665 15174
श्रीगंगानगर 16950 13818
दौसा 8665 8541
सीकर 14116 10174
झुंझुनू 13898 11090
हनुमानगढ़ 35706 17889
प्रतापगढ़ 6660 5970
चित्तौडगढ़़ 4991 3830
पाली 5770 5497
चित्तौड़ 4991 3830
पाली 5770 5497
भीलवाड़ा 3639 3342
अलवर 3584 2849
जालौर 3938 2998
टोंक 1791 1600
कोटा 1720 1357
झालावाड़ 1425 1237
बूंदी 1202 970
भरतपुर 2017 1158
सिरोही 1020 822
सवाई माधोपुर 912 709
करौली 654 592
राजसमंद 462 445
बारां 529 183
धौलपुर 165 125
डूंगरपुर 100 80
बांसवाड़ा 0 0
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो