scriptटिड्डी हमला: बोले सचिन, सरकार करे मदद | Locust attack: Sachin said, government should help | Patrika News

टिड्डी हमला: बोले सचिन, सरकार करे मदद

locationजयपुरPublished: May 21, 2020 03:43:23 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

मौके पर पंहुचे कृषि विभाग के अधिकारी
अब नागौर पंहुची टिड्डी

टिड्डी हमला: बोले सचिन, सरकार करे मदद

टिड्डी हमला: बोले सचिन, सरकार करे मदद

टिड्डियों को दल अब एक बार फिर नागौर पहुंच गया है। टिड्डी दल के खात्मे को लेकर कृषि विभाग की टीम यहां जुटी हुई है। टिड्डी दल के पड़ाव से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए गुरुवार को कृषि एवं सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव व जिले के प्रभारी सचिव नरेशपाल गंगवार जिले के उपखंड रातंगा पंहुचे। वहीं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी केंद्र सरकार से संसाधन मुहैया करवाने की मांग की है। आपको बता दें कि नागौर जिले में बीकानेर सीमा से बुधवार शाम तीन टिड्डी दलों ने प्रवेश किया था। एक दल श्यामसर मेनसर में तो दूसरा जोरड़ा में देखा गया वहीं तीसरा दल आंवलियासर में रहा। टिड्डी दल ने क्षेत्र में एक ही दिन में काफी नुकसान किया है। टिड्डी दल ने सबसे अधिक नुकसान कपास की फसल को किया है। साथ ही खेजड़ी बबूल के पेड़ भी नष्ट कर दिए। गौरतलब है कि सप्ताह भर पहले भी टिड्डी ने नागौर में किसानों को परेशान कर दिया था। उस समय मौसम में आए बदलाव के बाद आंधी चलने से टिड्डी ने नागौर छोड़ दिया था लेकिन अब एक बार फिर टिड्डी दल यहां प्रवेश कर चुका है। टिड्‌डी के लगातार किए जा रहे हमलों से किसानों को चिंता सताने लगी है। एक माह बाद मानसून की दस्तक होने वाली है तथा खरीफ की फसलों की बुवाई होने वाली है। अगर टिड्‌डी ने जिला नहीं छोड़ा तो किसानों को बड़ी मात्रा में नुकसान झेलना पड़ सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछली बार ओलावृष्टि फसल खराब हो गई थी उसका मुआवजा भी अभी नहीं मिला है एेसे में टिड्डी दल का हमला उनके लिए नई मुसीबत खड़ी कर देगा।
वहीं नुकसान का जायजा लेने पंहुचे कृषि एवं सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव व जिले के प्रभारी सचिव नरेशपाल गंगवार का कहना है कि उनका कहना था कि विभाग की टीम टिड्डी दल के खात्मे को लेकर दवाई का छिड़काव कररही है। टिड्डी पाकिस्तान से आई है। इसके खात्मे को लेकर व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं । किसानों को जो आर्थिक नुकसान हुआ है उसका मुआवजा भी दिलाया जाएगा। स्थानीय विधायक मंजू मेघवाल ने कहा कि किसानों का जो भी नुकसान हुआ है उसकी मांग सरकार से की जाएगी उन्हें जो भी आर्थिक रूप नुकसान हुआ है उसका मुआवजा दिलाया जाएगा। नागौर कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर जी राम चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में टिड्डी दल के खात्मे के लिए व्यापक प्रयास किए जाएंगे किसानों को जो आर्थिक नुकसान हुआ है उसके मुआवजे के लेकर सरकार से मांग करेंगे। इस दौरान जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव, विधायक डॉ मंजूदेवी मेघवाल, कृषि उपनिदेशक हरजीराम चौधरी, जायल तहसीलदार राम सिंह एव कृषि विभाग के अधिकारी शंकर राम सियाग भी साथ थे। किसानों का कहना था कि ऐसा टिड्डी दल का पड़ाव जिंदगी में पहली बार देखा है अगर समय रहते इसको खात्मा नहीं किया गया तो हमें बहुत ज्यादा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा सारी फसलें नष्ट यह दल नष्ट कर देगा। गौतलब है कि 11 अप्रेल को प्रदेश में टिड्डी दलों का प्रवेश हुआ था। अब तक जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, नागौर, अजमेर, पाली, बीकानेर, सिरोही और भीलवाड़ा में टिड्डी दल का प्रकोप देखा जा चुका है। टिड्डी दल एक सप्ताह पहले भी नागौर आया था और अब एक बार फिर नागौर जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पंहुच चुका है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो