जयपुर

पाकिस्तानी बोर्डर से नहीं थम रही घुसपैठ

Locust attcak In Rajasthan : प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में पाकिस्तान से टिड्डियों की घुसपैठ रूकने का नाम नहीं ले रही है..

जयपुरNov 26, 2019 / 07:27 pm

Ashish

पाकिस्तानी बोर्डर से नहीं थम रही घुसपैठ

जयपुर
Locust attcak In Rajasthan : प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में पाकिस्तान से टिड्डियों की घुसपैठ रूकने का नाम नहीं ले रही है। इस घुसपैठ से न केवल सीमावर्ती जिलों में किसान फसल तबाह होने से परेशान हो रहे हैं, बल्कि पाकिस्तान में भी टिड्डियां परेशानी का सबब बनी हुई है। समय से कीटनाशकों का छिड़काव नहीं करने से टिड्डियों की समस्या फिर से बढ़ गई है। टिड्डियां किसानों की मेहनत को फसलों को नुकसान पहुंचाकर बेकार कर रही हैं। दरअसल, पाकिस्तानी सीमा की ओर से फसलों दुश्मन टिड्डियों का सीमावर्ती इलाकों में आना जारी है। पाकिस्तान से आ रहे टिड्डियों के दल किसानों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। टिड्डियों का दल जिस भी खेत पर बैठता है, वहां किसानों की कड़ी मेहनत से उपजाई गई फसल नष्ट होती जा रही हैं। टिड्डियां फसलों को खा रही हैं। इससे किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है। एक तो किसान की फसल तबाह हो रही है, दूसरा यह कि किसान फिर से इन फसलों की बुवाई नहीं कर पा रहे हैं।


आपको बता दें कि इस साल मई जून से पाकिस्तान से टिड्डियों की घुसपैठ जारी है। पाकिस्तान सीमा से सटे राज्य के इलाकों में किसान टिड्डियों के आतंक से परेशान हैं। टिड्डियों को नियंत्रित करने के दावे पूरी तरह से सफल साबित नहीं हो पा रहे हैं। काफी स्थानों पर किसानों को टिड्डियों के नियंत्रण की प्रशासनिक सहायता तक नहीं मिल पाई है। किसान अपने ही स्तर पर तरह तरह के उपाय करके टिड्डियों को उड़ाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं लेकिन उन्हें खास कामयाबी नहीं मिल पा रही है।

कीटनाशक हो गया अवधिपार
मिली जानकारी के मुताबिक चीन ने पाकिस्तान को टिड्डियों को खत्म करने के लिए कीटनाशक सप्लाई किया था लेकिन कीटनाशक एक्सपायर होने की वजह से उसका असर टिड्डियों पर नहीं पड़ा। अब इसका खामियाजा भारतीय किसान भुगत रहे हैं। पाकिस्तान टिड्डियों के नियंत्रण के किलए भारत के साथ 21 नवंबर को प्रस्तावित बैठक भी रद्द कर चुका है। इससे पहले भी पाकिस्तान ऐसा कर चुका है। जैसलमेर में सीमा पार से आई पाकिस्तानी टिड्डियों के आतंक से किसान ज्यादा परेशान हैं। खेत और आसमान में टिड्डियां ही टिड्डियां नजर आ रही हैं।

मानसून ने बढ़ाई परेशानी
आपको बता दें कि इस बार अच्छे मानसून से भी किसानों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। इस बार विंटर सीजन में अफ्रीका की जगह टिड्डियों ने भारत-पाक बॉर्डर पर अंडे दे दिए हैं। मानसून अधिक समय तक रुकने से इस बार टिड्डी सर्दी में भी भारत-पाकिस्तान में रुक गई। जबकि यह विंटर ब्रीडिंग का समय है जो सामान्यत: अफ्रीकी देशों में होता है। अनुकूल मौसम पाकर टिड्डी ने भारत-पाक बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ अण्डे दिए, जिसके कारण अब तक टिड्डी बनी हुई है।

Home / Jaipur / पाकिस्तानी बोर्डर से नहीं थम रही घुसपैठ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.