scriptटिड्डी बनी किसानों की परेशानी, बोहरा ने किया प्रभावित ग्राम पंचायतों का दौरा | Locust became a problem for farmers, Bohra visited the affected Area | Patrika News

टिड्डी बनी किसानों की परेशानी, बोहरा ने किया प्रभावित ग्राम पंचायतों का दौरा

locationजयपुरPublished: May 27, 2020 05:58:26 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

लंबे अरसे बाद टिड्डी दल ने जयपुर में प्रवेश किया है। पिछले तीन—चार दिनों से जयपुर और उसके आसपास के इलाकों में टिड्डी दलों ने हमला बोल रखा है। इससे कई इलाकों में खड़ी फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने बुधवार को जयपुर संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र बगरू में स्थित ग्राम पंचायत पंवालिया, भापुरा, भम्भौरिया, देवलिया, ठिकरिया एवं नृसिंहपुरा का दौरा कर टिड्डी से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया।

टिड्डी बनी किसानों की परेशानी, बोहरा ने किया प्रभावित ग्राम पंचायतों का दौरा

टिड्डी बनी किसानों की परेशानी, बोहरा ने किया प्रभावित ग्राम पंचायतों का दौरा

जयपुर।

लंबे अरसे बाद टिड्डी दल ने जयपुर में प्रवेश किया है। पिछले तीन—चार दिनों से जयपुर और उसके आसपास के इलाकों में टिड्डी दलों ने हमला बोल रखा है। इससे कई इलाकों में खड़ी फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने बुधवार को जयपुर संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र बगरू में स्थित ग्राम पंचायत पंवालिया, भापुरा, भम्भौरिया, देवलिया, ठिकरिया एवं नृसिंहपुरा का दौरा कर टिड्डी से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया।
किसानों ने बोहरा को बताया कि टिड्डी दल खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रही है। इस पर सांसद बोहरा ने अधिकारियों से चर्चा कर टिड्डी रोकथाम के लिए समुचित उपाय करने के निर्देश दिए और राज्य सरकार से टिड्डी के खात्मे की मांग की। बोहरा ने ग्राम पंचायत पंवालिया, भापुरा, भम्भौरिया, देवलिया, ठिकरिया एवं नृसिंहपुरा में मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण कर श्रमिकों को कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क वितरित कर सभी श्रमिकों से निर्धारित (02 गज) दूरी बनाकर कार्य करने का आह्वान किया।
बोहरा ने ग्रामवासियों द्वारा बिजली एवं पानी के संदर्भ में समस्या बताने पर मौके पर ही अधिकारियों को बिजली, पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही मनरेगा में कार्यरत श्रमिकों के लिए भी छाया व पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी श्रमिक को इस भीषण गर्मी के दौर में छाया व पेयजल की समस्या न हो। बोहरा के साथ सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, वार्ड पंच, पूर्व व वर्तमान मण्डल अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। बोहरा गुरुवार को ग्राम पंचायत दादिया, खेड़ी गोकुलपुरा, आशावाला, श्रीराम की नांगल, बड़ी का बास का दौरा करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो