scriptटिड्डियों से भरे खेत खलिहान, जयपुर जिले में अब तक 35 दल आए, खराब हो रही फसलें | Locust tiddi dal attack in jaipur rajasthan | Patrika News

टिड्डियों से भरे खेत खलिहान, जयपुर जिले में अब तक 35 दल आए, खराब हो रही फसलें

locationजयपुरPublished: Jun 27, 2020 02:55:51 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

भारत-पाक बॉर्डर इलाकों में टिड्डी दल को घुसने से रोकने में सरकार के इंतजाम नाकाम रहे हैं। यही कारण है कि जयपुर व आसपास इलाके में टिड्डी दल की घुसपैठ लगातार बढ़ रही है।

Locust tiddi dal attack in jaipur rajasthan

भारत-पाक बॉर्डर इलाकों में टिड्डी दल को घुसने से रोकने में सरकार के इंतजाम नाकाम रहे हैं। यही कारण है कि जयपुर व आसपास इलाके में टिड्डी दल की घुसपैठ लगातार बढ़ रही है।

जयपुर। भारत-पाक बॉर्डर इलाकों में टिड्डी दल को घुसने से रोकने में सरकार के इंतजाम नाकाम रहे हैं। यही कारण है कि जयपुर व आसपास इलाके में टिड्डी दल की घुसपैठ लगातार बढ़ रही है। अब तक 35 दल प्रवेश कर चुके हैं। शुक्रवार को भी यहां बाहरी इलाकों में हवा के रुख के साथ करीब पांच किलोमीटर लंबे दो दल लगातार मंडराते रहे।
जयपुर में गुरुवार रात फागी, बेगस, अवानियां, समेत आसपास इलाकों ने करीब तीन से आठ किलोमीटर लंबे सात टिड्डी के दल मंडराते रहे। इन्होंने सब्जियों और पेड़-पौधों व फसलों को नुकसान पहुंचाया।

इनको भगाने के लिए किसान डंडे, बर्तन, पीपे बजाते रहे। शाम को बगवाड़ा और बेगस में भी आठ किलोमीटर लंबे और तीन किलोमीटर चौड़ाई के एक-एक दल देखे गए। इसके बाद शुक्रवार को मुहाना, वाटिका, श्यामपुर बुहारिया, खेतापुरा से लेकर शिवदासपुर क्षेत्र में टिड्डी दल ने हमला किया।
टिड्डी अब ज्यादा घातक
कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून दस्तक दे चुका है, ऐसे में नमी के चलते टिड्डी यहां अंडे भी दे सकती है। जिससे फसलों पर खतरा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो