जयपुर

राजस्थान में छिड़ी नई बहस! CM गहलोत ने लगाया PM पर जासूसी का आरोप, फिर ये बोले देवनानी

राजस्थान में छिड़ी नई बहस! CM गहलोत ने लगाया PM पर जासूसी का आरोप, फिर ये बोले देवनानी

जयपुरApr 25, 2019 / 05:15 pm

rohit sharma

जयपुर।
लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Election 2019 ) की तैयारी चरम पर हैं। राजस्थान में चार दिन बाद मतदान ( voting in rajasthan ) होने जा रहे हैं। चुनावों की नजदीकी के साथ ही प्रदेश में बयानबाजियों का दौर अभी तक थमा नहीं है। हाल ही में बुधवार को सूबे के मुखिया अशोक गहलोत ( Chief Minister Ashok Gehlot ) ने प्रधानमंत्री मोदी ( PM Narendra Modi ) को निशाने पर लेते लेते हुए कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने प्रधानमंत्री पर उनकी जासूसी करने की बात भी कही।
 

यह भी पढ़ें :- CM गहलोत के गढ़ पर धावा बोलेंगे Amit Shah, करेंगे रोड शो, जयपुर आने का भी कार्यक्रम


ऐसे में पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ( mla Vasudev Devnani ) ने सीएम गहलोत पर तंज कसा और कहा कि गहलोत पुत्र मोह में सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सीएम गहलोत के मोदी पर जासूसी करवाने के आरोप पर भी जबाव दिया और बोले कि पीएम नरेंद्र मोदी को कोई जासूसी करवाने की जरुरत नही हैं। ये चुनाव राष्ट्रवाद बनाम वंशवाद का है।
 

यह भी पढ़ें :- चुनावी रणक्षेत्र में बोले राहुल गांधी- सत्ता में आए तो युवाओं को कारोबार शुरू करने के लिए सरकारी विभागों से नहीं लेनी पड़ेगी अनुमति


PM पर ये आरोप लगाया था CM गहलोत ने
गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी मेरी जासूसी करवा रहे हैं। ये तो खतरनाक बात है, वे मेरे फोन भी टैप करवा रहे होंगे। ये तो आईपीसी में क्राइम है। दरअसल, ये बात सीएम गहलोत ने उनके गांधी परिवार के खास होने के आरोप का जवाब देते हुए कही।

लोकसभा चुनाव से जुडी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें..

Home / Jaipur / राजस्थान में छिड़ी नई बहस! CM गहलोत ने लगाया PM पर जासूसी का आरोप, फिर ये बोले देवनानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.