scriptLok Sabha Election Rajasthan LIVE- राजस्थान में संपन्न हुआ चुनाव, दूसरे चरण की 12 सीटों पर 63.74 फीसदी हुआ मतदान | Lok Sabha Election 2019 Rajasthan Phase 2 LIVE Update | Patrika News

Lok Sabha Election Rajasthan LIVE- राजस्थान में संपन्न हुआ चुनाव, दूसरे चरण की 12 सीटों पर 63.74 फीसदी हुआ मतदान

locationजयपुरPublished: May 07, 2019 12:47:39 am

Submitted by:

santosh

Lok Sabha Elections 2019 – राजस्थान में संपन्न हुआ चुनाव, दूसरे चरण की 12 सीटों पर 63.74 फीसदी हुआ मतदान

Lok Sabha Election Rajasthan
जयपुर। Lok Sabha Elections 2019 – राजस्थान में दूसरे व अंतिम चरण की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। इन 12 लोकसभा सीटों पर वर्ष 2014 में से 61.80 फीसदी मतदान हुआ था। जबकि इस बार दूसरे चरण की 12 सीटों पर 63.74 फीसदी हुआ मतदान
Lok Sabha Election Rajasthan Live Update –

6:25PM- राजस्थान में सर्वाधिक मतदान गंगानगर लोकसभा सीट पर 74.39 फीसदी व सबसे कम मतदान करौली-धौलपुर सीट पर 55 प्रतिशत हुआ।

6:20PM- राजस्थान में संपन्न हुआ चुनाव, दूसरे चरण की 12 सीटों पर 63.74 फीसदी हुआ मतदान
6:00PM- राजस्थान में 6 बजे तक 62.62 % मतदान

5:40PM- राजस्थान की 12 लोकसभा सीट के मतदान में गंगानगर में सर्वाधिक 75 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ

5:10PM – राजस्थान में 5 बजे तक 58.71% मतदान हुआ, पांच बजे तक के मतदान में सबसे ज्यादा गंगानगर लोकसभा क्षेत्र में 68.73 प्रतिशत मतदान हुआ।
5:10PM- दौसा लोकसभा सीट पर शाम को 5 बजे तक 59.38 प्रतिशत मतदान

5:00PM- राजस्थान में 5 बजे तक 57.76% मतदान हुआ।

3: 36 PM- नागौर शहर में गिनाणी स्कूल स्थित बूथ 169 पर ईवीएम बंद, मतदाता हो रहे परेशान, प्रशासन की टीम पहुंची मौके पर।
3: 02 PM- राजस्थान में 3 बजे तक 49.69% प्रतिशत मतदान हुआ है। 12 सीटों में सबसे अधिक 56.54 प्रतिशत मतदान गंगानगर में और सबसे कम 41.13 प्रतिशत मतदान करौली-धौलपुर सीट पर हुआ है।
2: 54 PM- खाटूश्यामजी के निकटवर्ती गांव गिलो की ढाणी में पानी की समस्या को लेकर बलाई समाज के तकरीबन 200 लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार। विधानसभा चुनाव से पहले दातारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह ने किया था पानी की समस्या के समाधान का वादा।
2: 04 PM- शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने परिवार सहित लक्ष्मणगढ़ के पास कृपा राम की ढाणी में मतदान किया।

1: 30 PM- गंगानगर के सूरतगढ़ से खबर- ग्राम श्योनाथपुरा के मतदान केंद्र पर बहिष्कार का मामला, पूर्व विधायक गंगाजल मील के प्रयासों से ग्रामीण हुए सहमत, साढ़े छह घण्टे बाद बूथ संख्या 254 पर मतदान हुआ शुरू।
1: 10 PM- राजस्थान में एक बजे तक 42.80% प्रतिशत मतदान हुआ। 12 सीटों में सबसे अधिक 47.39 प्रतिशत मतदान गंगानगर में और सबसे कम 38.19 प्रतिशत मतदान करौली-धौलपुर सीट पर हुआ है।

12: 15 PM- गहलोत सरकार में मंत्री रघु शर्मा बाेले- मोदी जैसा फेंकू पीएम कभी नहीं देखा, भाजपा ओछी हरकतों पर उतर आई है। भाजपा हार के डर से बौखलाई हुई है। राजस्थान की जनता कांग्रेस के साथ है।
12: 10 PM- सचिन पायलट ने कहा- पूरे देश में बदलाव की हवा चल रही है। कांग्रेस अपनी नीतियों को जनता तक पहुंचाने में कामयाब रही। हम मिशन 25 की तरफ बढ़ रहे हैं।
11: 59 AM- निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार आज शाम 7:30 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, दूसरे चरण में हुए मतदान की जानकारी देंगे।

11: 50 AM- खेतड़ी विधायक डा.जितेन्द्र सिंह ने नीमकाथाना के बूथ नं.136 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मतदान केन्द्र पर जा कर लाईन में लग कर अपने परिवार सहित मताधिकार का प्रयोग किया।
11: 35 AM- करौली के बसई डांग क्षेत्र के ग्राम ज्वारे का पुरा में मतदान का बहिष्कार जारी।

11: 22 AM- दौसा लोकसभा में 11 बजे तक 29.12 प्रतिशत मतदान

11: 20 AM- नागौर— बोरावड़ के बूथ संख्या 168 पर पीठासीन अधिकारी की सेहत बिगड़ी।
11: 10 AM- भरतपुर के कामा थाना क्षेत्र के गांव गुंड गांव में एक पोलिंग बूथ पर पुलिस कर्मियों से ग्रामीणों की हाथापाई की खबर।

11: 07 AM- लक्ष्मणगढ़ के डोटासरा गांव में बूथ पर मधुमखियों का हमला, 2 घंटे मतदान बाधित रहने के बाद अभी वापस शुरू हुआ मतदान।
11: 02 AM- राजस्थान में 11 बजे तक 29.27% मतदान। गंगानगर में सबसे अधिक 31.73 प्रतिशत और झुंझुनूं में सबसे कम 27.30 फीसदी मतदान हुआ है।

10:32 AM- करौली- धौलपुर लोकसभा सीट के कस्बा नगर स्थित मतदान केंद्र पर अभी तक एक भी वोट नहीं डाला गया है। जिला पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने यहां आकर ग्रामीणों से समझाइश कर वोट डालने की अपील की, लेकिन ग्रामीणों ने वोट डालने से इंकार कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। पूर्व में भी कई बार प्रशासन को कहा जा चुका है, लेकिन इस दिशा में कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है।
10:22 AM – भरतपुर जिले में वैर के गांव सिरस में भी मतदान का बहिष्कार। 14 अप्रेल को पिदावली से वैर आते समय एक युवक की कर दी गई थी हत्या। आरोपियों को गिरफ्तार करने की कर रहे मांग।
10:19 AM – 10 बजे तक सीकर जिले में 22.19 फीसदी हुआ मतदान। 11 बजे सभी विधानसभा क्षेत्र के आंकड़े जारी होंगे। अभी तक पूरे जिले में शांतिपूर्वक मतदान जारी है।

10:11 AM – करौली जिले में नादौती के खूड़ा चैनपुर गांव में 10:00 बजे तक बहिष्कार जारी था।
10:01 AM – विश्वेंद्र सिंह ने कहा- पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर मोदी की टिप्पणी शर्मनाक, इतने बड़े पद पर बैठे व्यक्ति को नहीं करनी चाहिए ऐसी टिप्पणियां।

9:59 AM – सीकर के राधा किशनपुरा स्थित नव ज्योति स्कूल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने अपनी पत्नी के साथ डाला वोट।
9:43 AM – अलवर से कांग्रेस उम्मीदवार भंवर जितेन्द्र सिंह परिवार सहित मतदान करने पहुंचे।

9:33 AM – खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री और सपोटरा विधायक रमेश मीणा ने मंडरायल के नया गांव स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया।
9:33 AM – सीकर में अब तक 15 फीसदी मतदान, झुंझुनू में सबसे धीमी है वोटिंग की रफ्तार, अब तक 12.23% वोटिंग।

9:30 AM – भरतपुर के कमलपुरा पोलिंग बूथ पर मतदान का बहिष्कार।
9:28 AM – गंगानगर से भाजपा उम्मीदवार निहालचंद मेघवाल ने किया मतदान।

9:25 AM – श्रीमाधोपुर- सीकर विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत ने किया मतदान।

9:15 AM – धौलपुर शहर में राजाखेड़ा के पूर्व विधायक रविंद्र सिंह बोहरा ने अपने परिवार के साथ मतदान किया।
9:10 AM – राजस्थान में 9 बजे तक 13.88 प्रतिशत मतदान।

9:04 AM – पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने सपरिवार किया मतदान, सिविल लाइंस स्थित यश विद्या मंदिर में चतुर्वेदी ने डाला वोट।
9:05 AM – करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में अनेक भूतों पर 8:30 बजे तक 15 फ़ीसदी से अधिक मतदान हो चुका है, ज्यादातर मतदान केंद्रों पर गर्मी को देखते हुए मतदाताओं की सुबह 7:00 बजे से ही लंबी कतारें लगी हुई हैं।
9:01 AM – भरतपुर के गांव गोपाल नगला स्थित मतदान केंद्र पर 108 वर्षीय वृद्धा कम्पूरी देवी ने भी किया मतदान। चारपाई पर बैठाकर पोते लेकर आए मतदान केंद्र।

8:56 AM – करौली जिले के नादौती विधानसभा क्षेत्र के खुडा चैनपुर गांव का सड़क की मांग को लेकर चुनाव का बहिष्कार, उपखंड अधिकारी पहुंचे मौके पर, ग्रामीणों ने कहा सड़क निर्माण का ठोस आश्वासन मिलने के बाद ही करेंगे मतदान।
8:51 AM – दौसा के बांदीकुई Evm हुई खराब, हरिपुरा मे एक घंटे मतदान रहा बाधित।

8:48 AM – सादुलपुर- सांसद राहुल कसवा वोट डालने के लिए पहुंचे अपने पैतृक गांव कालरी।

8:45 AM – भरतपुर- रुपवास के चक व सामरी गांव में लोगों ने मतदान का किया बहिष्कार, बूथ पड़े हैं खाली।
8:41 AM – झुंझुनूं के बूथ पर मधुमक्खियों का हमला, छोड़ भागे बूथ।

8:24 AM – भरतपुर- केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने किया मतदान।

8:22 AM – हनुमान बेनीवाल ने बरणगांव में किया मतदान।
8:17 AM – चाकसू में मतदान केंद्र संख्या 166 168 213 में ईवीएम मशीनें हुई खराब, 168 मतदान केंद्र पर 45 मिनट बाद शुरू हुई मशीन।

8:15 AM – अनूपगढ के 27 ए गांव में मतदान करने पहुंचा दूल्हा।
8:11 AM – अलवर- नवीन स्कूल केंद्र पर कतार में लगे जिला कलेक्टर और मतदान किया।

8:07 AM – सीकर से बीजेपी प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती ने किया मतदान।

8:01 AM – करौली धौलपुर लोकसभा सीट बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 28 पर रुका हुआ है मतदान। ईवीएम में खराबी की बताई जा रही है।
7:57 AM – सीकर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष महरिया ने डाला वोट।

7:54 AM – खाटूश्यामजी के बूथ संख्या 150 में ईवीएम खराब, मतदाता हो रहे परेशान।

7:53 AM – नागाैर: मकराना के बूथ 93 की मशीन आधे घण्टे तक रही बंद।
7:50 AM – धौलपुर में निहारिका सिंह और दुष्यंत सिंह ने किया मतदान।

7:47 AM – करौली -हिंडौन के कुछ मतदान केंद्रों पर सुबह ईवीएम में आई तकनीकी खराबी से देर से शुरू हुआ मतदान।
7:45 AM – बीकानेर में केन्द्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने किया मतदान।

7:32 AM – बीकानेर के तेजरासर गांव के बूथ नम्बर एक में मतदान शुरू होते ही EVM खराब। बीकानेर से भेजी जा रही है दूसरी EVM।
7:22 AM – करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र के धौलपुर विधानसभा के बूथ संख्या 198 पर 7:20 तक मतदान शुरू नहीं हुआ।

7:15 AM – मशीन में आई तकनीकी खराबी से दौसा के रेलवे स्कूल के भाग संख्या 127 में अभी तक चालू नहीं हुआ मतदान।
7:15 AM – दौसा लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं ने वोट डालना शुरू कर दिया है। मतदाताओं की मतदान केंद्रों पर कतार लगना शुरू हो गई है।

7:07 AM – भरतपुर जिले के 7 मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन खराब, बदला गया।
57 AM- लालसोट (दौसा) में मतदान को लेकर सुबह से ही दिख रहा है उत्साह, सुबह 7:00 बजे पूर्व ही मतदान केंद्र पर लगी कतारें।

वाेटिंग के लिए 23 हजार 783 मतदान केंद्र बनाए
मतदान के लिए 23 हजार 783 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। राज्य के कुल 4 करोड़ 88 लाख 19 हजार 246 मतदाताओं में से 2 करोड़ 30 लाख 68 हजार 868 मतदाता वोट डाल सकेंगे। इनमें से करीब 7 लाख पहरी बार वोट डालेंगे।
नागौर में सबसे ज्यादा 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
दूसरे चरण में 134 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। नागौर में सबसे ज्यादा 13 प्रत्याशी और करौली-धौलपुर में 5 प्रत्याशी मैदान में हैं। 133 मतदान केंद्र महिला कार्मिकों की ओर से संचालित किए जाएंगे। 29 अप्रेल को 13 सीटों पर 68.17 फीसदी मतदान हुआ था। 2014 में राजस्थान की 25 सीटों पर 63.09 फीसदी वोटिंग हुई थी।
दो केंद्रीय मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर
प्रदेश में दूसरे और अंतिम चरण के मतदान में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित सात सांसद, पांच पूर्व सांसद एवं दो विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इन सीटों में से 11 पर मुख्य मुकाबाला भाजपा और कांग्रेस के बीच है, तो नागौर की सीट भाजपा ने गठबंधन के कारण रालोपा को दी है।
इन 12 सीटों पर चुनाव
दूसरे चरण में गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, और नागौर लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।

इन 13 सीटों पर हो चुका है मतदान
प्रदेश में पहले चरण के चुनाव में 29 अप्रेल को टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर मतदान हो चुका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो