scriptलोकसभा चुनाव 2024 : चुनाव आयोग की सख्ती, यह काम नहीं कर सकेंगे राजनैतिक दल, होगी कार्रवाई | Lok Sabha Election : Election process expedited, Election Commission seeks report on illegal campaigning | Patrika News
जयपुर

लोकसभा चुनाव 2024 : चुनाव आयोग की सख्ती, यह काम नहीं कर सकेंगे राजनैतिक दल, होगी कार्रवाई

Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान मेंं 19 अप्रेल को लोकसभा की 12 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए बुधवार को जयपुर और जयपुर ग्रामीण में ही एक-एक नामांकन हुआ। उधर, निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता को लेकर सख्ती दिखानी शुरू कर दी है।

जयपुरMar 21, 2024 / 12:58 pm

जमील खान

LS Election 2024

लोकसभा चुनाव 2024

Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान मेंं 19 अप्रेल को लोकसभा की 12 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए बुधवार को जयपुर और जयपुर ग्रामीण में ही एक-एक नामांकन हुआ। उधर, निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता को लेकर सख्ती दिखाते हुए राजनीतिक दलों के अवैध प्रचार पर कार्रवाई कर केन्द्र व राज्य सरकारों से गुरुवार शाम पांच बजे तक रिपोर्ट मांगी है। इस बीच निर्वाचन टीम ने लोकसभा चुनाव में मतदान 66.34 प्रतिशत से ऊपर ले जाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले से तथा मतगणना दिवस पर सम्पूर्ण राज्य में सूखा दिवस घोषित किया है।

मतदान बढ़ाने के लिए ये प्रयास
लोकसभा चुनाव में मतदान बढ़ाने के लिए जागरुकता पर जोर देने के साथ ही होम वोटिंग सहित आवश्यक सेवाओं वाले कर्मियों को वोटिंग की विशेष सुविधा दी जाएगी।

ईवीएम-वीवीपैट मशीनें आवंटित
सभी 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए ईवीएम और वीवीपैट का प्रथम परीक्षण का कार्य बुधवार को पूरा हो गया। कुल 63658 मतदान यूनिट, 63658 कंट्रोल यूनिट, 68247 वीवीपैट मशीनों का प्रथम परीक्षण कार्य पूरा किया गया है। इन्हें क्षेत्रवार रिटर्निंग अधिकारियों को आवंटित कर दिया गया। बागीदौरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव के लिए भी 340 बीयू 340 सीयू एवं 369 वीवीपैट मशीनें रिटर्निंग अधिकारी को आवंटित करदी गई हैं। होम वोटिंग के लिए पंजीकरण 26 तक : 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं का होम वोटिंग के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है, जो 26 तक चलेगा।

Home / Jaipur / लोकसभा चुनाव 2024 : चुनाव आयोग की सख्ती, यह काम नहीं कर सकेंगे राजनैतिक दल, होगी कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो