scriptLok Sabha Election Results 2019 : भाजपा के गढ़ जयपुर शहर सीट पर बोहरा छह हजार से अधिक वोटों से आगे | Lok Sabha Election Results 2019 LIVE Update | Patrika News

Lok Sabha Election Results 2019 : भाजपा के गढ़ जयपुर शहर सीट पर बोहरा छह हजार से अधिक वोटों से आगे

locationजयपुरPublished: May 23, 2019 09:53:22 am

Submitted by:

Deepshikha Vashista

मतगणना का पहला राउंड

jaipur

Lok Sabha Election Results 2019 : भाजपा के गढ़ जयपुर शहर सीट पर बोहरा छह हजार से अधिक वोटों से आगे

जयपुर. जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट की मतगणना शुरू होने के साथ ही भाजपा के दोनों उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए थे। लेकिन जयपुर शहर की आदर्श नगर विधानसभा सीट में पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी ने बढ़त ली। बाद में कांग्रेस प्रत्याशी पिछड़ गई।
पहले राउंड की मतगणना पूरी होने पर जयपुर ग्रामीण सीट के परिणाम जारी नहीं किए। वहां बताया गया कि झोटवाड़ा विधानसभा की एक इवीएम खराब होने से परिणाम रोका गया। यहां बाद में वीवीपेड से मतों की गिनती करने की संभावना जताई गई।
उधर जयपुर शहर लोकसभा सीट पर पहले राउंड की मतगणना के बाद परिणाम में भाजपा के रामचरण बोहरा आगे हैं। उन्हें 46192 वोट मिले, जबकि उनकी प्रतिद्धंदी कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल को 39936 मत प्राप्त हुए। भाजपा प्रत्याशी छह हजार से अधिक वोटों से आगे थे। जयपुर शहर सीट पर 49 लोगों ने नोटा को अपना मत दिया है।

पहला राउंड पूरा (सभी 8 विधानसभा क्षेत्र)

रामचरण बोहरा- 46192

ज्योति खंडेलवाल- 39936

भाजपा प्रत्यशी रामचरण बोहरा 6256 मत से आगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो