script

सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमण पर लोखंडा-जेसीबी चलाई

locationजयपुरPublished: Mar 23, 2021 03:07:32 pm

Submitted by:

Amit Pareek

पृथ्वीराज नगर योजना (उत्तर) में कार्रवाई

जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाते हुए।

जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाते हुए।

जयपुर. जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने जोन-पृथ्वीराज नगर योजना (उत्तर) में सड़क सीमा में किए अतिक्रमण को ध्वस्त किए।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-पृथ्वीराज नगर योजना (उत्तर) के अजमेर रोड के पास भूरा पटेल मार्ग पर एक प्लॉट में भूस्वामी ने रोड सीमा तक कब्जा करके अवैध रूप से दुकानों का निर्माण कर लिया था। साथ ही दुकानों के ऊपर दो मंजिला मकान बना लिया था। प्रवर्तन दस्ते ने लोखण्डा, जेसीबी मशीनों व मजदूरों की सहायता से रोड सीमा में आ रहे अतिक्रमण ध्वस्त किए।
131 इमारतें खड़ी हैं सील

पिछले दो वर्षों की बात करें तो जेडीए की प्रवर्तन शाखा की ओर से 131 इमारतों को सीज किया गया है। गौर करने वाली बात यह है कि पिछले साल फरवरी के बाद से जेडीए की ओर से कोई सील नहीं खोली गई है। प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी की माने तो पृथ्वीराज नगर उत्तर के हनुमान वाटिका कॉलोनी में एक भूखंड स्वामी ने अवैध निर्माण हटाने का शपथ पत्र पेश किया था और 45 दिन का समय मांगा था लेकिन तय समय में उसने अतिक्रमण नहीं हटाया तो फिर से उस इमारत को सील कर दिया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो