जयपुर

करतारपुरा फाटक के पास अवैध निर्माण पर चली लोखंडा मशीन

जेडीए ने सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमण हटाए
 

जयपुरApr 16, 2021 / 02:33 pm

Amit Pareek

अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करता दस्ता।

जयपुर. जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने करतारपुरा फाटक के पास चित्रगुप्त नगर-द्वितीय में सैटबैक व सड़क सीमा में बन रहे फ्लैट्स के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। साथ ही चित्रकूट योजना में ऑक्शनशुदा दुकान में रोड सीमा में अवैध निर्माण को हटाया।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन 5 में करतारपुरा फाटक के पास स्वीकृत नक्शे के विपरीत फ्लैट्स का निर्माण किया जा रहा था। सैटबैक व सड़क सीमा को कवर करते हुए अवैध निर्माण की शिकायत पर नोटिस भी दिया गया। रोक के बावजूद मौके पर चोरी-छिपे निर्माण पाए जाने पर सामान भी जब्त किया गया। फिर भी मालिक के नहीं मानने पर प्रवर्तन दस्ते ने लोखंडा मशीनों की सहायता से अवैध निर्माण ध्वस्त किया।
उन्होंने बताया कि जोन 7 की चित्रकूट योजना में ऑक्शनशुदा दुकान संख्या-24 में रोड साइट में गुमटीनुमा अवैध निर्माण हटाया गया। इसी तरह हनुमान नगर बी ब्लॉक में प्लाट नं. 164 में रोड सीमा में टीनशेड डालकर अवैध पार्किंग का निर्माण कर लिया गया था जिसे प्रवर्तन दस्ते ने ध्वस्त किया।

Home / Jaipur / करतारपुरा फाटक के पास अवैध निर्माण पर चली लोखंडा मशीन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.