जयपुर

नवरात्रों के शुभ मुहूर्त का इंतजार, नहीं किए नामांकन, प्रदेश में अब तक मात्र 9 सीटों पर 15 उम्मीदवारों ने भरे पर्चें

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरApr 05, 2019 / 08:28 pm

pushpendra shekhawat

नवरात्रों के शुभ मुहूर्त का इंतजार, नहीं किए नामांकन, प्रदेश में अब तक मात्र 9 सीटों पर 15 उम्मीदवारों ने भरे पर्चें

सुनील सिंह सिसोदिया / जयपुर। राज्य में लोकसभा चुनाव के तहत पहले चरण में 13 सीटों के लिए 2 अप्रेल से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया में शुक्रवार तक 9 सीटों पर 15 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। चार सीटें ऐसी हैं, जहां अब तक कोई नामांकन पत्र नहीं भरा गया है। पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया 9 अप्रेल तक चलेगी। यानी अब 4 दिन शेष हैं लेकिन रविवार को अवकाश के कारण नामांकन दाखिले के लिए 3 दिन का ही समय मिलेगा।
 

नवसंवत्सर में नामांकन
वहीं प्रदेश के अधिकांश प्रत्याशी नवरात्रों में नामांकन दाखिल करना चाहते हैं। सूत्रों के अनुसार प्रत्याशी नवरात्रों के शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन की अंतिम तारीख 9 अप्रेल है। कई उम्मीदवार शनिवार को नवसंवत्सर पर भी पर्चा दाखिल करेंगे। वहीं अनेक प्रत्याशी नवरात्रों में नामांकन का कार्य करेंगे।
 

इन्होंने किए नामांकन
पाली में 3, जालौर, चित्तौडगढ़़, उदयपुर व बाड़मेर सीट पर 2-2 उम्मीवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। अन्य 5 सीटों पर एक-एक उम्मीदवार ने पर्चा भरा है। भाजपा के एक, कांग्रेस के 2 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे हैं। इनमें कोटा में भाजपा के ओम बिड़ला, टोंक-सवाईमाधोपुर में कांग्रेस के नमोनारायण मीणा, पाली में बद्रीराम जाखड़ ने नामांकन दाखिल किया है।

अब तक हुए नामांकन दाखिले

लोकसभा सीट ———– उम्मीदवार
टोंक-सवाईमाधोपुर —— नमोनारायण मीणा (कांग्रेस)

अजमेर —————— प्रमोदकुमार (निर्दलीय)
पाली —————-—- बद्रीराम (कांग्रेस), गणपतसिंह राजपुरोहित व हेमन्तकुमार सिंघवी (निर्दलीय)

जोधपुर —————– तसलीम (निर्दलीय)
बाड़मेर —————– कर्थाराम चौधरी व मेवाराम (निर्दलीय)
जालौर —————– देवाराम व पूराराम चौधरी (निर्दलीय)
उदयपुर —————- घनश्याम सिंह तंवर (सीपीआइ), केसूलाल मीणा (बसपा)

चित्तौडगढ़़ ————- मांगीलाल (एसएटीबीपी), राधादेवी (सीपीआइ)
कोटा ——————– ओम बिड़ला (भाजपा)

Hindi News / Jaipur / नवरात्रों के शुभ मुहूर्त का इंतजार, नहीं किए नामांकन, प्रदेश में अब तक मात्र 9 सीटों पर 15 उम्मीदवारों ने भरे पर्चें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.