जयपुर

जयपुर ग्रामीण कांग्रेस प्रत्याशी पूनिया के नाम नोटिस जारी, 48 घंटे में देना होगा जवाब

चुनाव आयोग ने मांगा स्पष्टीकरण

जयपुरApr 19, 2019 / 08:10 pm

pushpendra shekhawat

जयपुर ग्रामीण कांग्रेस प्रत्याशी पूनिया के नाम नोटिस जारी, 48 घंटे में देना होगा जवाब

विजय शर्मा / जयपुर। जयपुर ग्रामीण सीट ( Jaipur Rural Constituency ) से कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया ( Krishna Poonia ) को पेड न्यूज मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से नोटिस जारी किया गया है। जारी नोटिस में बताया गया है कि जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणनन व अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) की संदिग्ध पेड न्यूज प्रकरणों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एमसीएमसी ने इलेक्ट्रांनिक न्यूज चैनल पर चला हुआ जीवन परिचय और किसान की बेटी संबंधित समाचार पेड न्यूज की श्रेणी में माना गया है। इस पर पूनिया को नोटिस जारी कर 48 घंटों में जबाव मांगा गया है। स्पष्ट्रीकरण नहीं देने की स्थिति में पेड न्यूज मान इसका व्यय वसूला जाएगा।
 

इन्हें भी मिले हैं नोटिस
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर आचार संहिता का उल्लंघन के मामले में जिला निर्वाचन विभाग ने जयपुर शहर लोकसभा सीट ( Jaipur City Constituency ) के भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा ( ramcharan bohra ), जयपुर ग्रामीण भाजपा प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ( Rajyavardhan Singh Rathore ) और हवामहल विधायक महेश जोशी ( mahesh joshi ) को पहले ही नोटिस जारी किए जा चुके हैं।

Home / Jaipur / जयपुर ग्रामीण कांग्रेस प्रत्याशी पूनिया के नाम नोटिस जारी, 48 घंटे में देना होगा जवाब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.