scriptजयपुर में भाजपा प्रत्याशी बोहरा यहां चल रहे आगे, ज्योति है काफी पीछे | Loksabha election 2019 : election commission ask for expenditure | Patrika News

जयपुर में भाजपा प्रत्याशी बोहरा यहां चल रहे आगे, ज्योति है काफी पीछे

locationजयपुरPublished: Apr 26, 2019 07:56:51 pm

Submitted by:

Deepshikha Vashista

लोकसभा चुनाव 2019

Loksabha election

जयपुर में भाजपा प्रत्याशी बोहरा यहां चल रहे आगे, ज्योति है काफी पीछे

विजय शर्मा / जयपुर. लोकसभा चुनाव ( Loksabh Election ) के लिए किए जा रहे खर्चे में अभी तक जयपुर शहर सीट ( jaipur constituency ) से भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा ( ramcharan bohra ) आगे चल रहे हैं। बोहरा ने नामांकन दाखिल करने से अभी तक 7 लाख 18 हजार 17 रुपए खर्च किए हैं। बोहरा औसतन 70 हजार रुपए रोज चुनाव के लिए खर्च कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल ( jyoti khandelwal ) 6 लाख एक हजार 979 रुपए खर्च कर दूसरे स्थान पर है।
वहीं बसपा प्रत्याशी उमराव सलोदिया ने 4 लाख 52 हजार 222 रुपए खर्च किए हैं। सबसे कम खर्चा निर्दलीय प्रत्याशी हरिपाल बैरवा ने 12500 रुपए किया है। जयपुर शहर सीट से 20 प्रत्याशियों ने शुक्रवार को निर्वाचन विभाग के समक्ष अपने खर्चे का ब्यौरा पेश किया। बता दें के शहर से सीट से कुल 24 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।
मिला निर्वाचन विभाग का नोटिस
राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के भंवरलाल जोशी और निर्दलीय प्रत्याशी शोभल सिंह, प्रशांत सैनी, मनोज कुमार जोशी ने ब्यौरा पेश नहीं किया, इस कारण उन्हें निर्वाचन विभाग ने नोटिस जारी किया है। इधर शुक्रवार को जयपुर ग्रामीण सीट से प्रत्याशियों का ब्यौरा पेश करने की प्रक्रिया चली। देर रात ते आय-व्यय शाखा में खर्चे का आंकलन चला।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो