scriptदूदू में पहले चरण के मतदान की तैयारियां, पहुंचे चुनाव कार्मिक, देखें वीडियो | Loksabha election 2019 : first phase election in Dudu | Patrika News

दूदू में पहले चरण के मतदान की तैयारियां, पहुंचे चुनाव कार्मिक, देखें वीडियो

locationजयपुरPublished: Apr 28, 2019 02:49:44 pm

Submitted by:

Deepshikha Vashista

जयपुर जिले के दूदू विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को मतदान होगा

Loksabha election

दूदू में पहले चरण के मतदान की तैयारियां, पहुंचे चुनाव कार्मिक, देखें वीडियो

जयपुर. लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए अजमेर लोकसभा क्षेत्र में आने वाले जयपुर जिले के दूदू विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को मतदान होगा। कार्मिक रविवार सुबह पौने सात बजे रिपोर्टिंग करने भवानी निकेतन कॉलेज पहुंचे। वहां उन्हें अंतिम चरण का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान दूदू सहायक रिटर्निंग अधिकारी राजेंद्र सिंह शेखावत ने चुनाव कार्मिकों को कहा कि प्रशिक्षण का लक्ष्य पहले चरण के चुनाव को शांतिपूर्ण और सफल तरीके से करवाना हैं। प्रशिक्षण के बाद चुनाव कार्मिकों ने ईवीएम और जरूरी दस्तावेज लिए। उन्हें दूदू भेजने के लिए बसों की व्यवस्था की गई। इसके बाद दूदू के लिए भवानी निकेतन कॉलेज परिसर से पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। दो बजे तक दूदू में 269 मतदान केन्द्रों पर कार्मिक पहुंचे।

दूदू विधानसा क्षेत्र चुनाव तैयारियां-

– दूदू में 62 संवेदनशील बूथ है
– 40 बस, 42 मिनी बस, 7 जीप में मतदानकर्मी पहुंचे
– 269 मतदान केंद्र है दूदू विधनसभा में
– 2 सखी मतदान केंद्र है दूदू में
– 2 लाख 34 हजार 57 मतदाता देंगे दूदू में वोट
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो