जयपुर

आम लोगों के साथ परिवार सहित राठौड़ भी लगे कतार में, किया मतदान

कई प्रमुख नेताओं ने किया मतदान

जयपुरMay 06, 2019 / 02:01 pm

Deepshikha Vashista

आम लाइन में, खास करने लगा मतदान, विरोध हुआ तो लगना पड़ा कतार में

जयपुर. गर्मी को देखते हुए लोग सुबह सात बजे से पहले मतदान केंद्रों पर पहुंच गए। सात बजे तक केंद्रों पर लम्बी लाइन लग गई और लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा। वहीं जयपुर में कुछ बूथों पर जब वीआईपी लोगों को पहले वोटिंग कराई जाने लगी, तो लाइन में खड़े लोगों ने इसका विरोध किया। वहीं केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ अपने परिवार सहित लाइन में लगकर मताधिकार का प्रयोग किया।
 

राठौड़ परिवार सहित लगे कतार में
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सुबह सात बजकर दस मिनट पर टैगोर स्कूल वैशाली नगर स्थित मतदान केंद्र पर परिवार सहित पहुंचे। इसी दौरान राठौड़ परिवार सहित कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया। वहीं पहली बार मतदाता बने राठौड़ के बेटे मानव ने भी अपना वोट डाला।
 

उम्मीदवारों ने डाला वोट
जयपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल ने छोटी चौपड़ स्थित महाराजा स्कूल में परिवार सहित मतदान किया।

ramcharan bohra
वहीं भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा अपने परिवार सहित मतदान स्थल पहुंचे। उन्होंने अपना वोट दुर्गापुरा स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में डाला।
 

यह भी पढ़ें : जयपुर में इस बूथ पर एक घंटे तक शुरू नहीं हो सकी वोटिंग, 100 से अधिक मतदाता बिना वोट दिए लौटे

diya kumari
दीया कुमारी ने प्रथम ऑफिस पेंशन, भुगतान अधिकारी कैम्पस, आतिश मार्केट के पीछे स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला। वहीं विधायक कालीचरण सराफ ने सपरिवार जय जवान काॅलोनी के आदर्श विद्या मन्दिर स्कूल पर मतदान किया।
 

यह भी पढ़ें : तेज गर्मी के बीच मतदाता लंबी कतारों में, बूथ पर अपनी बारी के इंतजार में युवती हुई बेहोश

Home / Jaipur / आम लोगों के साथ परिवार सहित राठौड़ भी लगे कतार में, किया मतदान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.