scriptजयपुर जिले के 25 फीसदी मतदान केन्द्र संवेदनशील, चुनाव आयोग दिल्ली से रखेगा लाइव नजर | Loksabha election 2019 : jaipur voting centre update news | Patrika News

जयपुर जिले के 25 फीसदी मतदान केन्द्र संवेदनशील, चुनाव आयोग दिल्ली से रखेगा लाइव नजर

locationजयपुरPublished: May 03, 2019 10:26:35 pm

164 बूथों पर तैनात रहेगी सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स

Police

जयपुर जिले के 25 फीसदी मतदान केन्द्र संवेदनशील, चुनाव आयोग दिल्ली से रखेगा लाइव नजर

विजय शर्मा / जयपुर। राज्य में लोकसभा चुनाव ( Loksabha Election ) के दूसरे चरण के मतदान ( voting ) की तैयारियों को निर्वाचन विभाग ( Election department ) ने अन्तिम रूप दे दिया है। जयपुर में मतदान केन्द्रों ( polling stations ) का विभाजन भी कर दिया है। जिले में दूदू विधानसभा क्षेत्र के केन्द्रों को छोड़कर 25 फीसदी यानी 1102 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील माना है।
संवेदनशील में से 301 केन्द्रों पर दिल्ली से चुनाव आयोग की सीधी नजर रहेगी। यहां तीन मेगापिक्सल आइटी कैमरा वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी रखी जाएगी। निर्वाचन विभाग, संभागीय आयुक्त, जिला प्रशासन, और पुलिस इन मतदान केन्द्रों की लाइव तस्वीरें देख सकेंगे। इन केन्द्रों पर विशेष पर्यवेक्षक और अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाया गया है। माइक्रो ऑब्र्जवर और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात रहेगी। 424 मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्र्जवर की तैनाती की गई है। 164 मतदान केंद्रों पर सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहेगी। शेष मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी की जाएगी। जिले के 4467 मतदान केन्द्रों पर पुलिस, होमगार्ड, 431 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 24 एरिया मजिस्ट्रेट और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पुलिस की ओर से क्यूआरटी टीम, मोबाइल पार्टी, पुलिस सुपरवाइजर ऑफिसर को लगाया गया है।

इन 4 श्रेणियों में बांटे मतदान केन्द्र
– एस-1 : जहां फोटो मतदाता पहचान पत्र से शेष रहे मतदाता 10 प्रतिशत या इससे अधिक हैं।

– एस-2 : जहां परिवार सहित अनुपस्थित मतदाताओं की संख्या निर्धारित मापदंड से अधिक है।
– एस-3 : जहां 90 फीसदी से अधिक पोलिंग हुई या उनमें से 75 प्रतिशत मत एक अभ्यर्थी के पक्ष में गए हों।
– एस-4 : जहां पिछले चुनाव में पुनर्मतदान हुआ या हिंसा हुई।
(श्रेणी के आधार पर सुरक्षा बंदोबस्त किया जा रहा है)


यों रहेगी कैमरे से नजर

मतदान कक्ष में मतदान दल के बैठने वाले स्थान के ठीक ऊपर 5 फीट दूर आइपी कैमरा लगाया जाएगा। जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम पर बैठे अधिकारी इसके जरिए ताजा हाल देख सकेंगे। ऑनलाइन वेब कास्टिंग के लिए इन सभी बूथों पर इंटरनेट कनेक्शन लिया गया है। संवेदनशील बूथ वाले मतदान केंद्रों पर आइपी कैमरे इस प्रकार लगेंगे, जिनसे हर पल की गतिविधि कैद हो और कंट्रोल रूम में ऑनलाइन रिकॉर्डिंग सेव हो।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो