scriptजावड़ेकर का विवादित बयान : कहा नोटा फोटा कुछ नहीं होता, यह कोई अधिकार नहीं, नोटा दबाना गलत काम | Loksabha election 2019 : javadekar contorversy statement on nota | Patrika News

जावड़ेकर का विवादित बयान : कहा नोटा फोटा कुछ नहीं होता, यह कोई अधिकार नहीं, नोटा दबाना गलत काम

locationजयपुरPublished: Apr 20, 2019 11:13:13 pm

खंडेलवाल समाज और व्यापारियों का राष्ट्रवाद मुद्दे पर कार्यक्रम

prakash javadekar

bjp

विजय शर्मा / जयपुर। जयपुर शहर भाजपा की ओर से नारायण सिंह सर्कल स्थित तोतूका भवन सभागार में खंडेलवाल समाज और व्यापारियों का राष्ट्रवाद मुद्दे पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान के भाजपा प्रभारी प्रकाश जावेडकर ( Prakash Javadekar ) ने भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जावेडकर कहा कि राजस्थान में 6 मई को वोटिंग हैं। इसीलिए सभी अधिक से अधिक मतदान करें। ध्यान रहें कि नोटा कोई अधिकार नहीं है। इस पर बटन दबाना गलत काम है। नोटा फोटा कुछ नहीं होता।
उन्होंने भाजपा को वोट देने की अपील की। इस दौरान जावेडकर ने वायु सेना के जाबाज कैप्टन अभिनंदन को वीर चक्र देने की खबर कार्यक्रम में सुनाई। इसके बाद जावडेकर बोले—चुनाव आयोग का यहां कैमरा चल रहा है, लेकिन इस इसमें क्या राजनीति हो गई। मैं तो आपको खबर सुना रहा हूं। जावेडकर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार को चार महीने हो गए। लेकिन प्रदेश में कोई काम कर नहीं दिखाया। राज्य की सरकार बेरोजगारों के सर्टिफिटकेट तक नहीं बनने दे रही। कार्यक्रम में भाजपा शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता सहित खंडेलवाल समाज के पदाधिकारी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो