मीटिंग में भड़का भाजपा पूर्व पार्षद, कहा : वैसे याद करते नहीं, चुनाव आते ही हमारी जरूरत महसूस हो गई
भाजपा प्रदेश कार्यालय में मौजूदा व पूर्व पार्षदों के साथ बैठक

भवनेश गुप्ता / जयपुर। लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जीताने के लिए भाजपा ने एक बार फिर पार्षद और पूर्व पार्षदों को एकजुट किया। प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना के निर्देशन में हुई बैठक में सभी को हर वार्ड से भाजपा प्रत्याशी को जीताने के लिए कहा गया। इसके लिए अब दिन—रात जुटने और हर—एक मतदाता तक पहुंचने की जरूरत जताई। इसमें हर छोटे से छोटे कार्यकर्ता को साथ लेकर चलने की राय दी गई। हालांकि, इस बीच पूर्व पार्षद का गुबार भी निकल गया।
पूर्व पार्षद चंदीराम राघानी ने खन्ना के सामने ही दो टूक कह दिया कि वैसे तो पूर्व पार्षदों को याद किया जाता नहीं, लेकिन चुनाव आते ही हमारी जरूरत महसूस हो जाती है। शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता ने भी नहीं बुलाया। यह सुन एकबारगी तो सभी चौंक गए लेकिन बाद में खन्ना ने मामला संभाला और कहा कि मैंने सभी के साथ बैठक की है, आप कैसे रह गए। इसके बाद मोहनलाल गुप्ता को फिर से पूर्व पार्षदों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। इस दौरान सांसद प्रत्याशी रामचरण बोहरा, जयपुर शहर के लोकसभा प्रभारी कालीचरण सराफ, लोकसभा संयोजक अजयपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय जैन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने जीत के लिए एकजुट होने का मंत्र दिया।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज