scriptलोकसभा चुनाव में पहली बार मिलेगी यह सुविधा, 1.36 लाख से ज्यादा मतदाताओं को होगा लाभ | Loksabha election 2019 : service voter online ballet news | Patrika News

लोकसभा चुनाव में पहली बार मिलेगी यह सुविधा, 1.36 लाख से ज्यादा मतदाताओं को होगा लाभ

locationजयपुरPublished: Apr 23, 2019 10:25:47 pm

सर्विस वोटर को ऑनलाइन जारी पोस्टर बैलेट

voter

लोकसभा चुनाव में पहली बार मिलेगी यह सुविधा, 1.36 लाख से ज्यादा मतदाताओं को होगा लाभ

जयपुर. लोकसभा चुनाव ( Loksabha Election ) में पहली बार प्रदेश के 1 लाख 36 हजार 595 सर्विस वोटर्स (सेवानियोजित मतदाताओं) को मतदान के लिए इलेक्ट्रोनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट्स ( Electronically Transmitted Postal Ballot System ) (ईटीपीबीएस) ( ETPBS ) जारी किए गए हैं। पहले चरण की 13 लोकसभा सीटों के लिए 25840 और द्वितीय चरण की 12 सीटों के लिए 110755 सर्विस वोटर्स के लिए ऑनलाइन बैलेट पेपर भेजे गए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि सर्विस वोटर्स को पहले डाक से मतपत्र भेजे जाते थे, जिससे उनकी मतदान में पूर्ण भागीदारी नहीं हो पाती थी। इस बार निर्वाचन आयोग ने ईटीपीबीएस प्रणाली लागू की है। इससे ऑनलाइन बैलेट भेजे जा रहे हैं। नई व्यवस्था के बाद सेवा नियोजित मतदाताओं के मत प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी। मतदाताओं के लिए मतपत्र आयोग की सुरक्षित वेब पोर्टल पर अभ्यर्थियों की सूची तैयार होने के 24 घंटों के बाद संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों की ओर से सेवा नियोजित मतदाताओं के रिकॉर्ड आफिसरों को ऑनलाइन भेजे गए हैं। सर्विस मतदाता रिकॉर्ड आफिस से ई-डाक मतपत्र प्राप्त कर अपना वोट रिकॉर्ड कर इसे डाक के जरिए वापस संबंधित रिर्टनिंग ऑफिसर को भेज सकेंगे। इस प्रकार डाक मतदान की यह यात्रा सिंगल क्लिक पर आधे से भी कम समय में पूरी होगी। ई-बैलेट की तकनीकी सुरक्षा के लिए इसमें विशेष क्यूआर कोड मुद्रण की व्यवस्था की गई है। जबकि पहले यह भेजने और प्राप्त करने का जरिया मात्र डाक व्यवस्था थी।
किस लोकसभा में कितने सर्विस वोटर
टोंक-सवाईमाधोपुर में 2324, अजमेर में 3530, पाली में 4889, जोधपुर में 5362, बाड़मेर में 2212, जालौर में 345, उदयपुर में 261, बांसवाड़ा में 170, चितौडगढ़़ में 540, राजसमंद में 3570, भीलवाड़ा में 1465, कोटा में 765, झालावाड़-बारां में 407, गंगानगर में 1830, बीकानेर में 2193, चूरू में 8640, झुंझुनूं में 28995, सीकर में 16782, जयपुर ग्रामीण 9056, जयपुर में 1303, अलवर में 14906, भरतपुर में 9618, करौली-धौलपुर में 4917, दौसा में 3913 और नागौर में 8602 सर्विस वोटर्स के लिए ई-बैलेट पेपर्स जारी किए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो