script11 अप्रेल को छह जिलों में लू का अलर्ट | Loo alert on April 11 in six districts | Patrika News

11 अप्रेल को छह जिलों में लू का अलर्ट

locationजयपुरPublished: Apr 09, 2021 08:33:16 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्महवा का रुख बदला, तापमान में आई कमी



जयपुर, 9 अप्रेल
प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो चुका है। इसी बीच हवाओं का रुख बदलने से पारे में भी कमी रिकॉर्ड की जा रही है। प्रदेश के अधिकांश शहरों के अधिकतम तीन डिग्री तक की गिरावट भी हुई है। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस फलौदी का रिकॉर्ड किया गया। अब आगामी तीन दिनों राहत मिलने के आसार है। मौसम विभाग के मुताबिक 11 अप्रैल को को 6 जिलों कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, बाड़मेर, जैसलमेर, और जोधपुर में लू चलने की संभावना है।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 36.5 23.8
जयपुर 36.4 23.4
कोटा 38.5 21.8
डबोक 36.5 22.2
बाड़मेर 39.7 22.6
जैसलमेर 38.3 21.4
जोधपुर 38.1 16.8
श्रीगंगानगर 37.5 16.9
भीलवाड़ा 36.6 19.0
वनस्थली 37.6 20.0
अलवर 37.2 18.8
सीकर 36.5 13.0
चित्तौडगढ़़ 38.4 21.0
फलौदी 40.0 26.4
सवाई माधोपुर 38.0 21.8
भरतपुर 39.1 19.3
धौलपुर 37.8 18.6
करौली 38.8 20.6
नाटक ‘दो अकेली’ का प्रसारण आज

जयपुर, 9 अप्रेल
रवीन्द्र मंच सोसायटी की ओर से ऑनलाइन कार्यक्रम योजना के तहत नाटक दो अकेली का ऑनलाइन प्रसारण शनिवार शाम सात बजे रवीन्द्र मंच के फेसबुक पेज के साथ ही कला एवं संस्कृति विभाग के यूट्यूब पेज से किया जाएगा। नाटक की लेखिका कांता शर्मा एवं निर्देशक बबीता मदान हैं। नाटक दो अकेली दो महिलाओं की कहानी है। दो महिलाएं और रिश्ते भी दो, कभी बहन तो कभी देवरानी जेठानी बन कर लड़ती झगड़ती एक दूसरे से बात न करने की कसम खाती और फिर एक ही पल में बर्फ सी पिघल कर एक दूसरे का सहारा बनती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो