scriptईमानदार हो रहे हैं दुनिया भर में लोग | Lost wallets | Patrika News

ईमानदार हो रहे हैं दुनिया भर में लोग

locationजयपुरPublished: Jun 21, 2019 04:33:57 pm

Submitted by:

Shalini Agarwal

पैसों भरा पर्स गिरा कर 40 देशों में हुआ शोध, ज्यादा पैसे मिलने पर ज्यादा लोग पहुंचे पर्स लेकर पुलिस के पास

Lost wallets

ईमानदार हो रहे हैं दुनिया भर में लोग

अक्सर यह माना जाता है कि पैसों से भरा पर्स किसी को मिल जाए तो ईमान डिग ही जाता है। और तो और दो-चार लोगों को छोडक़र शायद ही पर्स लौटाया जाता है लेकिन एक अब एक नए अध्ययन ने इस आइडिया को पूरी तरह से पलट दिया है। अध्ययन के अनुसार खोया पर्स मिलने पर लोग खुद को चोर मानने वाली फीलिंग पैसे मिलने वाली खुशी से कहीं बढक़र पाते हैं। शोधकर्ताओं की एक टीम में 40 देशों के 355 शहरों में एक बड़ा एक्सपेरिमेंट किया और अर्थव्यवस्था और मनोविज्ञान के बीच जद्दोजहद का परीक्षण किया। साइंस पत्रिका में प्रकाशित इस अध्ययन के नतीजों से पता चलता है कि स्विट्रलैंड और नार्वे के लोग सबसे अधिक ईमानदार हैं, जबकि पेरू, मोरक्कों और आखिरकार में चीन ने निचले तीन पायदानों पर जगह बनाई। हालांकि किसी भी देश के लोग कितने ईमानदार हैं, यह देश-देश पर निर्भर रहा लेकिन सभी जगह एक बात समान रही कि पैसों भरा पर्स मिलने पर लोग, खाली पर्स मिलने की तुलना में, लौटाने में अधिक प्रयासरत रहे या फिर उसे पुलिस के पास ले गए। दुनिया भर में औसतन खोए पर्स को रिपोर्ट करने की दर 41 फीसदी थी लेकिन जब पर्स पैसों से भरा हुआ था तो यह दर बढक़र 51 फीसदी हो गई थी। मिशिगन यूनिवर्सिटी के इस शोध के सह लेखक एलेन कोहन के अनुसार, शोध में सामने आया कि लोग अब दूसरों के नुकसान लेकर अधिक चिंतित होने लगे हैं, साथ ही वे अपने पर एक चोर होने का धब्बा नहीं चाहते।

ऐसे हुआ शोध
इस शोध में ज्यूरिख यूनिवर्सिटी और उटाह यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने भी भाग लिया। इस शोध में 6,00,000 डॉलर का खर्चा आया और 17000 पर्स बैंकों, थिएटर, म्यूजियम, पोस्ट ऑफिस, होटल, पुलिस स्टेशन, अदालतों के आसपास गिराए गए। हर पर्स में एक ग्रोसरी लिस्ट, चाबी, तीन स्थानीय भाषा में लिखे बिजनेस कार्ड थे। कुछ पर्स में पैसे रखे गए, जबकि कुछ में 13.45 डॉलर डाले गए, जो देश की परचेजिंग पावर के अनुसार एडजस्ट किए गए। अमरीका, इंगलैंड और पोलेंड में तो 94.15 डॉलर डालर एक्सपेरिमेंट फिर से किए गए, जिससे पता चला कि ज्यादा पैसे होने पर उसके मिलने की रिपोर्ट दर्ज भी ज्यादा हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो