जयपुर

आरटीई के तहत निकाली लॉटरी

पहली से आठवीं कक्षा तक मिलेगा प्रवेश

जयपुरAug 14, 2020 / 01:47 pm

Rakhi Hajela

आरटीई के तहत निकाली लॉटरी

आरटीई के तहत निकाली लॉटरी
पहली से आठवीं कक्षा तक मिलेगा प्रवेश
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम विद्याधर नगर में पहली से आठवीं कक्षा तक की निर्धारित सीटों पर लॉटरी निकाली गई। पिं्रसिपल बच्चू सिंह धाकड ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में प्रवेश आवेदन पत्र भरने की अंतिम तक प्राप्त कुल 717 आवेदनों की लॉटरी विभागीय निर्देशानुसार निकाली गई। इस अवसर पर डॉ. पंकज असवाल,आर पी सीबीईओ झोटवाड़ा सिटी,एसडीएमसी, एसएमसी सदस्य, सभी स्टाफ , अभिभावक आदि उपस्थित थे। उनका कहना था कि कोरॉना 19 को देखते हुए थर्मल स्क्रीनिंग, सेनेटाइज, सोशल दूरी आदि का विशेष ध्यान रखा गया। प्रवेश प्रक्रिया का अवलोकन उपिनदेशक बीकानेर निदेशालय अरुण कुमार शर्मा और सीबीईओ झोटवाड़ा सिटी सरोज पूनिया ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य धाकड़ ने सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा अंग्रेज़ी माध्यम के स्कूल खोले जाने के निर्णय को आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए समाज कल्याण का कार्य बताते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

Hindi News / Jaipur / आरटीई के तहत निकाली लॉटरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.