script1 लाख 11 हज़ार विद्यार्थी ले पाएंगे निजी विद्यालयों में नि:शुल्क शिक्षा | 1 lakh 11 thousand students will be able to get free education in priv | Patrika News

1 लाख 11 हज़ार विद्यार्थी ले पाएंगे निजी विद्यालयों में नि:शुल्क शिक्षा

locationजयपुरPublished: Oct 27, 2021 06:32:45 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत आज निजी स्कूलों में 25 फीसदी निशुल्क सीटों पर प्रवेश को लेकर लॉटरी निकाली गई। शिक्षा संकुल में शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने लॉटरी निकाली।

1 लाख 11 हज़ार विद्यार्थी ले पाएंगे निजी विद्यालयों में नि:शुल्क शिक्षा

1 लाख 11 हज़ार विद्यार्थी ले पाएंगे निजी विद्यालयों में नि:शुल्क शिक्षा

शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत आज निजी स्कूलों में 25 फीसदी निशुल्क सीटों पर प्रवेश को लेकर लॉटरी निकाली गई। शिक्षा संकुल में शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने लॉटरी निकाली। इस बार 36 हजार 478 स्कूल आरटीई के तहत पात्र थे, 25 हजार 475 स्कूलों में प्रवेश के लिए दो लाख 83 हजार 425 आवेदन प्राप्त हुए। कुल एक लाख 11 हजार 98 विद्यार्थियों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया था, जिसमें एक लाख 57 हजार 956 बालक और 1 लाख 25 हजार 449 बालिकाओं ने आवेदन किया था। गौरतलब है कि एक विद्यार्थी अधिकतम पांच स्कूलों में आवेदन कर सकता है। इसके साथ ही 20 आवेदन ऐसे भी थे जो थर्ड जेंडर वाले बच्चों के थे।लॉटरी से निकाली गई वरीयता सूची को अभिभावक स्कूलवार वेबपोर्टल पर देख सकते हैं।
वहीं प्री स्कूल के बच्चों को लेकर जयपुर हाईकोर्ट की ओर से दिए गए अंतरिम फैसले को लेकर डोटासरा का कहना था कि सरकार के पास अभी कोर्ट के आदेश नहीं आए हैं। कोर्ट का जो भी फैसला होगा सरकार उसके मुताबिक कार्यवाही करेगी लेकिन कोर्ट के फैसले के इंतजार में अन्य बच्चों को पढ़ाई से रोकना उचित नहीं है इसलिए आज यह लॉटरी निकाली गई है।गौरतलब है कि हाईकोर्ट जयपुर की खण्डपीठ ने एक अहम अंतरिम फैसले के तहत आरटीई के दायरे में आने वाले सभी निजी और सरकारी स्कूलों में आरटीई के तहत प्रोविजनल एडमिशन देने के आदेश जारी किए हैं।
फैक्ट फाइल
राज्य में आरटीई सीट्स पर एडमिशन के लिए पात्र स्कूलों की संख्या : 36478
स्कूलों की संख्या जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन मिले : 25475
स्कूलों की संख्या जिनके लिए एक भी आवेदन नहीं मिले : 11003
लॉटरी के लिए प्राप्त कुल आवेदन : 283425
लॉटरी में शामिल बालकों के आवेदनों की संख्या : 157956
लॉटरी में शामिल बालिकाओं के आवेदनों की संख्या : 125449
लॉटरी में शामिल थर्ड जेंडर बच्चों के आवेदन की संख्या : 50
लॉटरी के लिए कुल बालक बालिकाओं की कुल संख्या : 111098
लॉटरी के लिए कुल बालकों की संख्या : 62671
लॉटरी के लिए कुल बालिकओं की संख्या : 48418
लॉटरी के कुल थर्ड जेंडर की संख्या : 9
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो