लव ट्रांयगल: शादी के बाद ही नई नवेली दुल्हन बोली-'हम पहले ही दिल दे चुके सनम'
जयपुरPublished: Dec 11, 2022 12:36:12 pm
जयपुर। मुरलीपुरा थाना इलाके में शादी के तीन दिन बाद ही एक युवक के तब होश उड़ गए, जब उसकी नई नवेली दुल्हन ने कहा,' पिछले सात साल से किसी और के साथ उसका अफेयर चल रहा है, हम पहले ही दिल दे चुके सनम।'
जयपुर। मुरलीपुरा थाना इलाके में शादी के तीन दिन बाद ही एक युवक के तब होश उड़ गए, जब उसकी नई नवेली दुल्हन ने कहा,' पिछले सात साल से किसी और के साथ उसका अफेयर चल रहा है, हम पहले ही दिल दे चुके सनम।' इसके बाद उसके प्रेमी ने भी पति को धमकाया कि उसके पास कट्टा है, उसकी प्रेमिका को जल्द भिजवा दो, नहीं तो वह कुछ भी कर सकता है। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।